रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kunal khemmu misbehaved on the road car driver publicly abused
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 मार्च 2022 (10:49 IST)

कुणाल खेमू से बीच सड़क पर शख्स ने की बदतमीजी, एक्टर को पत्नी के सामने दी गालियां

कुणाल खेमू से बीच सड़क पर शख्स ने की बदतमीजी, एक्टर को पत्नी के सामने दी गालियां | kunal khemmu misbehaved on the road car driver publicly abused
बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू के साथ एक शख्स ने बीच सड़क पर बदतमीजी कर दी। इस बात की जानकारी एक्टर ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है। एक्टर ने बताया कि एक शख्स ने पहले तो बीच सड़क पर बदतमीजी की और इसके बाद उन्हें गंदी-गंदी गालियां दी।

 
कुणाल खेमू ने ट्वीट करते हुए लिखा, रविवार सुबह 9 बजे मैं अपनी पत्नी सोहा, बेटी इनाया नाओमी और पड़ोसी के दो बच्चों के साथ नाश्ते के लिए जुहू जा रहा था। इस बीच एक कार ड्राइवर बेहद लापरवाही से गाड़ी चलाता हुआ आया। उसने बिना हॉर्न बजाए मुझे ओवरटेक करने की कोशिश की और फिर अचानक मेरी गाड़ी के सामने ब्रेक लगा दिए। 
 
उन्होंने लिखा, इस लापरवाह शख्स ने न केवल अपनी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया बल्कि मेरी कार में बैठे सभी लोगों की जान भी खतरे में डाली। इस शख्स की लापरवाही के चलते हमारा एक्सीडेंट होते-होते बचा। सबसे चिंता की बात ये है कि मेरी गाड़ी में उस वक्त बच्चे थे।
 
कुणाल ने आगे लिखा, इसके बाद वो शख्स गाड़ी रोककर बाहर उतरा और महिला और बच्चों के सामने गंदी-गंदी गालियां देने लगा। मैंने जब तक उसकी बातें रिकॉर्ड करने के लिए फोन निकाला, वो वहां से भाग चुका था। मैं चाहता हूं कि मुंबई पुलिस इस मामले पर संज्ञान लेते हुए इस लापरवाह शख्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। 
 
कुणाल ने अपना यह ट्वीट मुंबई पुलिस को भी टैग किया है। वहीं मुंबई पुलिस ने कुणाल खेमू की शिकायत को दर्ज करते हुए एक्टर को जवाब दिया, सांताक्रूज ट्रैफिक पुलिस जल्द ही एक्शन लेने के बाद आपको सूचना देगी। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो कुणाल खेमू ने फिल्म 'हम है राही प्यार के' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने बतौर लीड अभिनेता उनकी पहली फिल्म 'कलयुग' थी। आखिरी बार वह फिल्म ‘लूटकेस’ में दिखाई दिए थे।
 
ये भी पढ़ें
इस बीमारी से जूझ रहे नसीरुद्दीन शाह, बोले- जब मैं सो रहा होता हूं तब भी...