• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. john abraham film attack new poster out trailer to be out 7 march
Written By
Last Modified: रविवार, 6 मार्च 2022 (17:45 IST)

जॉन अब्राहम की 'अटैक' का नया पोस्टर आया सामने, इस दिन रिलीज हो रहा फिल्म का ट्रेलर

जॉन अब्राहम की 'अटैक' का नया पोस्टर आया सामने, इस दिन रिलीज हो रहा फिल्म का ट्रेलर - john abraham film attack new poster out trailer to be out 7 march
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की फिल्म 'अटैक' अपनी घोषणा के वक्त से ही चर्चा में हैं। इस फिल्म में जॉन धुआंधर एक्शन करते नजर आने वाले हैं। फिल्म अटैक का पहला पार्ट 1 अप्रैल को रिलीज होने जा रहा है।

 
इन दिनों फिल्म के पोस्टर रिलीज किए जा रहे है। अब जॉन की फिल्म का एक और नया पोस्टर सामने आया है। इसी के साथ बताया गया है‍ कि फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज हो रहा है। 
 
रिलीज किए गए पोस्टर में जॉन अब्राहम बुलेट प्रूफ जैकेट पहने दोनों हाथों में म‍शीन गन लिए फायर करते हुए नजर आ रहे हैं। उनके पीछे हेलीकाप्टर भी दिखाई दे रहा है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए जॉन ने लिखा, 'अटैक के लिए तैयार हो जाइए। ट्रेलर कल आएगा। अटैक पार्ट 1 दुनियाभर के सिनेमाघरों में 1 अप्रैल 2022 को रिलीज होगा।'
 
फिल्म का ट्रेलर कल यानी 7 मार्च 2022 को रिलीज होने जा रहा है। फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ जैकलीन फर्नांडिस और रकुल प्रीत सिह भी होंगी। इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्य राय आनंद ने किया है। 
 
ये भी पढ़ें
लॉक अप : पायल रोहतगी पर लगे एक बाद एक इल्जाम, आखिर किस बात पर लॉकअप वाले हैं एक्ट्रेस से परेशान