रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. naseeruddin shah reveal he suffering from onomatomania
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 मार्च 2022 (11:01 IST)

इस बीमारी से जूझ रहे नसीरुद्दीन शाह, बोले- जब मैं सो रहा होता हूं तब भी...

इस बीमारी से जूझ रहे नसीरुद्दीन शाह, बोले- जब मैं सो रहा होता हूं तब भी... | naseeruddin shah reveal he suffering from onomatomania
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह एक बीमारी से जूझ रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने बताया कि वह ओनोमैटोमेनिया नाम की बीमारी से पीड़ित हैं। इसमें व्यक्ति बिना किसी वजह से कोई शब्द, वाक्य या कविता को दोहराता रहता है।

 
नसीरुद्दीन शाह ने कहा, मैं ओनोमैटोमेनिया नाम की बीमारी से जूझ रहे हूं। मैं मजाक नहीं कर रहा हूं। इस बीमारी में आप किसी शब्द, वाक्य या कविता को दोहराते रहते हैं। इसकी वजह नहीं होती है। जब मैं सो रहा होता हूं तब भी इसी स्थिति में होता हूं। विश्वास नहीं है तो इस बीमारी को डिक्शनरी में देख सकते हैं। यह एक मेडिकल स्थिति है।
 
नसीरुद्दीन ने अपनी पत्नी रत्ना पाठक शाह और उनकी अलग-अलग रीडिंग लिस्ट के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि दोनों अक्सर एक-दूसरे को किताबों की सलाह देते हैं लेकिन शायद ही कभी इसे उठाते हैं। वो उन्हें क्रिकेट से परिचित कराने का क्रेडिट लेती हैं और वो दोनों टिन टिन कॉमिक को पसंद करते हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो नसीरुद्दीन शाह आखिरी बार शकुन बत्रा की फिल्म 'गहराइयां' में नजर आए थे। फिल्म में उन्होंने दीपिका पादुकोण के पिता की भूमिका निभाई थी। 
 
ये भी पढ़ें
कंगना रनौट के 'लॉक अप' से रिहा हुआ पहला कैदी, अंजलि अरोड़ा ने खुद को इस तरह किया सेफ