सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. swami chakrapani maharaj gets eliminated from kangana ranaut show lock upp
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 मार्च 2022 (13:03 IST)

कंगना रनौट के 'लॉक अप' से रिहा हुआ पहला कैदी, अंजलि अरोड़ा ने खुद को इस तरह किया सेफ

Kangana Ranaut
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट का रियलिटी शो 'लॉक अप : बैडएस जेल अत्याचारी' खेल इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। इस शो में 13 कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया है, जो कंगना की जेल में बंद है। अब कंगना की जेल शो से पहला कैदी रिहा यानि एलिमिनेट हो गया है।

 
शो में पहले हफ्ते नॉमिनेशन राउंड में 5 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए थे। मुनव्वर फारूकी जनता से मिले इम्यूनिटी के चलते बच गए। वहीं शिवम शर्मा को बाकी कंटेस्टेंट्स से इम्यूनिटी मिल गई। इसके बाद बॉटम 3 में स्वामी चक्रपाणि, सिद्धार्थ शर्मा और अंजलि अरोड़ा थीं।
 
बॉटम 3 सेलेब्स में से लॉक अप से सबसे पहले स्वामी चक्रपाणि महाराज एलिमिनेट हो गए हैं। तीनों कंटेस्टेंट्स को कंगना ने एक चैलेंज दिया था। हालांकि इस चैलेंज को पूरा करने से पहले ही स्वामी चक्रपाणि ने हार मान ली थी। उन्होंने सिद्धार्थ शर्मा को बचाकर खुद घर से बाहर जाने की इच्छा जाहिर की।
 
कंगना ने सेलेब्स को सुरक्षित होने के लिए अपने सीक्रेट्स रिवील करने के लिए कहा। सबसे पहले अंजलि ने बजर दबाया और अपना सीक्रेट रिवील करके वो जेल से बाहर होने से सेव हो गईं। अंजलि ने बताया कि एक बार वो रूस गई थीं, तब उनके पास किसी से कनेक्ट होने के लिए ना तो पैसे थे और ना ही सिम कार्ड। ऐसे में उन्होंने किसी से पैसे मांगे और इसके बदले में वो उस शख्स के साथ पार्टी करने गई थीं।
 
इसके बाद बॉटम 2 में आए सिद्धार्थ और स्वामी चक्रपाणि महाराज में से स्वामी जी आउट हो गए। अब कंगना के लॉक अप में मुनव्वर फारूकी, अंजलि अरोड़ा, करणवीर वोहरा, पूनम पांडे, बबीता फोगाट, निशा रावल, सिद्धार्थ शर्मा, तहसीन पूनावाला, पायल रोहतगी, सारा खान, शिवम शर्मा और साइशा शिंदे बचे हैं। 
 
ये भी पढ़ें
5 महिलाओं के नाम लिखें जिन्हें आप पसंद करते हैं : यह चुटकुला आपका दिन बना देगा