रुबीना दिलैक की डेब्यू फिल्म में नजर आएंगे राजपाल यादव, मांगी इतनी फीस!
'बिग बॉस 14' विनर टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। वह फिल्म 'अर्ध' में नजर आने वाली है। इस फिल्म में रुबीना के साथ हितेन तेजवानी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
अब ताजा खबरों की माने तो इस फिल्म में राजपाल यादव भी नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन संगीतकार पलाश मुच्छल कर रहे हैं और यह उनके निर्देशन में पहली फिल्म होगी। फिल्म की शूटिंग इस साल सितंबर से शुरू होगी।
खबरों के अनुसार एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए पलाक मुच्छाल ने कहा, राजपाल यादव ने जब मेरी फिल्म अर्ध की कहानी सुनी तो वो बेहद खुश हुए। उन्होंने मुझसे कहा कि पलाश मेरी फीस तो 1.25 रुपए है बाकी जो सही लगे वो दे देना।
रुबीना दिलैक के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों शक्ति के दूसरे सीजन 'अस्तित्व के अहसास की' की शूटिंग कर रही हैं।