मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. jaan kumar sanu says he was rejected for jobs because he is kumar sanus son
Written By
Last Modified: रविवार, 1 अगस्त 2021 (18:19 IST)

जान कुमार सानू बोले- कुमार सानू का बेटा होने की वजह से नहीं मिली नौकरी

जान कुमार सानू बोले- कुमार सानू का बेटा होने की वजह से नहीं मिली नौकरी - jaan kumar sanu says he was rejected for jobs because he is kumar sanus son
बिग बॉस 14 से मशहूर सिंगर कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू ने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी। वह अक्सर अपने संघर्ष के दिनों को याद करते रहते हैं। अब जान कुमार सानू ने खुलासा किया पिता कुमार सानू की वजह से उन्हें नौकरी से रिजेक्ट होना पड़ा था।

 
एक इंटरव्यू के दौरान जान कुमार सानू ने कहा, कुमार सानू का बेटा होने की वजह से बहुत बार उन्हें नुकसान हुआ है। मैं कहूंगा कि मैं किसी भी अन्य व्यक्ति द्वारा किए गए प्रयासों से दोगुना संघर्ष कर रहा हूं क्योंकि मैं कुमार शानू का बेटा हूं। लोग सोचते हैं कि मैं चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुआ हूं और मेरे लिए सब कुछ आसान हो जाता है लेकिन ऐसा नहीं है। 
 
मैं अन्य लोगों के बारे में बात नहीं कर सकता, मैं अपने बारे में बात कर सकता हूं। लोग सोचते हैं कि यह आदमी चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुआ था और उसके पास बहुत काम है। तो किसी ऐसे व्यक्ति की मदद क्यों करें जो पहले से ही इतना विशेषाधिकार प्राप्त है। चलो किसी और को मौका दें।
 
उन्होंने कहा, इस सोच ने मेरे खिलाफ कई सालों तक काम किया है। लोगों ने मुझे गाते हुए सुनने से पहले ही मुझे ठुकरा दिया था। उन्होंने मेरी बात नहीं सुनी और सिर्फ यह मान लिया है कि मेरे पास बहुत काम होगा। मैं इसके खिलाफ लड़ रहा हूं और खुद को साबित करने की कोशिश कर रहा हूं।
 
ये भी पढ़ें
कंजूस बाप-बेटे का चुटकुला हंसा देगा जोर से : मेहमान की चप्पल