गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. film to be made on life of olympics silver medal winner mirabai chanu
Written By
Last Modified: रविवार, 1 अगस्त 2021 (16:17 IST)

ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वालीं मीराबाई चानू के जीवन पर बनेगी फिल्म

Tokyo Olympics
टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली वेटलिफ्टर मीराबाई चानू पर आज पूरा देश गर्व कर रहा है। वही अब मीराबाई के जीवन को लोग और भी करीब से जान पाएंगे। दरअसल, मीराबाई चानू के जीवन पर एक मणिपुरी फिल्म बनने जा रही है।

 
मीराबाई चानू की तरफ से और इम्फाल की सेउती फिल्म्स प्रोडक्शन्स के बीच इम्फाल पूर्व जिले के नोंगपोक काकचिंग गांव स्थित उनके आवास पर एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए। इस फिल्म को अंग्रेजी और विभिन्न भारतीय भाषाओं में भी 'डब' किया जाएगा। 
 
इस फिल्म में मीराबाई के जीवन के हर एक संघर्ष को पेश किया जाएगा। खबरों के अनुसार निर्माण कंपनी के अध्यक्ष मनाओबी एमएम ने बताया कि फिल्म के लिए हमको एक ऐसी लड़की की तलाश है जो मीराबाई चानू के रोल में फिट बैठे, वह मीरा की तरह दिखे। 
 
उन्होंने कहा, इस फिल्म की शूटिंग को शुरू होने में अभी वक्त लगेगा। देशवासियों को इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे रात दिन मेहनत करके और परेशानियों को अलग रखकर देश के लिए मीराबाई चानू ने मेडल जीता है।
 
ये भी पढ़ें
भारत की विशेष एथलीट टीम को लीड करेंगे सोनू सूद, बने ब्रांड एंबेसडर