ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वालीं मीराबाई चानू के जीवन पर बनेगी फिल्म
टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली वेटलिफ्टर मीराबाई चानू पर आज पूरा देश गर्व कर रहा है। वही अब मीराबाई के जीवन को लोग और भी करीब से जान पाएंगे। दरअसल, मीराबाई चानू के जीवन पर एक मणिपुरी फिल्म बनने जा रही है।
मीराबाई चानू की तरफ से और इम्फाल की सेउती फिल्म्स प्रोडक्शन्स के बीच इम्फाल पूर्व जिले के नोंगपोक काकचिंग गांव स्थित उनके आवास पर एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए। इस फिल्म को अंग्रेजी और विभिन्न भारतीय भाषाओं में भी 'डब' किया जाएगा।
इस फिल्म में मीराबाई के जीवन के हर एक संघर्ष को पेश किया जाएगा। खबरों के अनुसार निर्माण कंपनी के अध्यक्ष मनाओबी एमएम ने बताया कि फिल्म के लिए हमको एक ऐसी लड़की की तलाश है जो मीराबाई चानू के रोल में फिट बैठे, वह मीरा की तरह दिखे।
उन्होंने कहा, इस फिल्म की शूटिंग को शुरू होने में अभी वक्त लगेगा। देशवासियों को इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे रात दिन मेहनत करके और परेशानियों को अलग रखकर देश के लिए मीराबाई चानू ने मेडल जीता है।