शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Rubina Dilaik flaunts her curve figure in black monokini bold photos viral
Last Modified: रविवार, 18 फ़रवरी 2024 (17:21 IST)

मां बनने के बाद रुबीना दिलैक ने दिखाया अपना बोल्ड अवतार, मोनोकनी पहन इंटरनेट पर मचाया तहलका

रुबीना ने डिलीवरी के बाद बहुत जल्द ही अपने पोस्टपार्टम वजन घटा लिया है

Rubina Dilaik flaunts her curve figure in black monokini bold photos viral - Rubina Dilaik flaunts her curve figure in black monokini bold photos viral
Rubina Dilaik Bold Photo: टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 17 विनर रुबीना दिलैक हाल ही में जुड़वा बेटियों की मां बनी हैं। रुबीना इन दिनों अपनी बेटियों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। रुबीना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। मां बनने के बाद रुबीना ने अपना ग्लैमरस अंदाज फैंस के साथ शेयर करना शुरू कर दिया है। 
 
अब रुबीना दिलैक ने अपने बोल्ड अंदाज से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। रुबीना ने डिलीवरी के बाद बहुत जल्द ही अपने पोस्टपार्टम वजन घटा लिया है। उन्होंने ब्लैक कलर की मोनोकिनी में अपनी तस्वीरें शेयर की है। 
 
तस्वीरों में रुबीना मोनोकनी पहने स्विमिंग पूल किनारे बोल्ड अंदाज में पोज देती दिख रही हैं। इस डीप प्लंजिंग नेकलाइन मोनोकनी में रुबीना अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। 
 
मोनोकनी के साथ रुबीना ने प्रिंटेड श्रग कैरी किया है। साथ ही ब्लैक स्पेक्स पहने हैं। ग्लॉसी मेकअप और बालों का हाई बन बनाकर रुबीना ने अपना लुक कम्प्लीट किया है। वह बेहद बोल्ड अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं।
 
तस्वीरों के साथ रुबीना ने कैप्शन में लिखा, 'मुझे अच्छा लगता है, जब तुम मुझे ऐसे देखते हो।' रुबीना की इन तस्वीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। वहीं कई यूजर्स एक्ट्रेस को ट्रोल भी कर रहे हैं। 
 
एक यूजर ने लिखा, 'वाहियात पहनकर हद पार कर दी।' एक अन्य ने लिखा, 'मैं आपका फैन हूं, लेकिन मुझे ये लुक पसंद नहीं आया।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह जरूरी था क्या?'
 
बता दें कि टीवी की छोटी बहू रुबीना दिलैक नवंबर 2023 में जुड़वा बेटियों की मां बनी हैं। डिलीवरी के चंद महीने बाद ही रुबीना फैट से फिट हो गई हैं। 
 
ये भी पढ़ें
K3G से डिलीट कर दिया गया था काजोल शाहरुख का रोमांटिक सीन, वीडियो देख यूजर बोले- करण को कभी माफ नहीं करेंगे