बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh khan kajols deleted romantic scene from kabhi khushi kabhie gham goes viral
Last Modified: सोमवार, 19 फ़रवरी 2024 (06:00 IST)

K3G से डिलीट कर दिया गया था काजोल शाहरुख का रोमांटिक सीन, वीडियो देख यूजर बोले- करण को कभी माफ नहीं करेंगे

फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में दोनों की केमेस्ट्री को खुब पसंद किया गया था

Kabhi Khushi Kabhie Gham Deleted Scene
Kabhi Khushi Kabhie Gham viral scene: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और काजोल पर्दे पर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जोड़ियों में से एक हैं। दोनों ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, बाजीगर, करण अर्जुन, माई नेम इज खान, कभी खुशी कभी गम और दिलवाले जैसी कई हिट फिल्मों में  साथ काम किया है। 
 
फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में दोनों की केमेस्ट्री को खुब पसंद किया गया था। सालों बाद फिल्म का एक सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रह है जिसे करण जौहर ने मूवी से काट दिया था। 
 
वायरल हो रहे वीडियो क्लिप में काजोल काले रंग की स्ट्रैपी ड्रेस पहने डांस करते दिख रही हैं। इसके बाद बाद शाहरुख की एंट्री होती है। शुरुआत में शाहरुख काजोल को नजरअंदाज कर देते है। वहीं काजोल शाहरुख को रिझाने की कोशिश करती हैं। 
 
काजोल और शारुख का यह अंदाज रोमांटिक होने के साथ-साथ फनी भी नजर आ रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स करण जौहर पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'सीढ़ियों वाला पार्ट बहुत पसंद आया, पूरी चीज़ बहुत प्यारी है, लेकिन उसका टाई के साथ उसे नीचे खींचना मस्त है।' 
 
एक और यूजर ने लिखा, 'ये फिल्म लंबी थी, लेकिन और भी लंबी होती तो मैं देख लेता।' एक अन्य ने लिखा, 'ये सीन काटने पर मैं कभी भी करण को माफ नहीं करूंगा।' वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'करण ने गलत सीन काट दिया।' 
 
ये भी पढ़ें
वरुण धवन-नताशा दलाल के घर जल्द गूंजेगी किलकारियां, शादी के 3 साल बाद बनेंगे पैरेंट्स