गजब... राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' के टीवी-डिजीटल राइट्स बिके 200 करोड़ रुपये में!
एसएस राजामौली दक्षिण भारत फिल्म इंडस्ट्री में बहुत बड़ा नाम है, लेकिन बाहुबली की ऐतिहासिक कामयाबी के बाद उन्हें पूरा देश जानने लगा है। उनकी बाहुबली 2 के हिंदी वर्जन ने 510.99 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। यहां तक कोई हिंदी फिल्म नहीं पहुंच पाई है और बॉलीवुड के तमाम सुपरस्टार्स के लिए इस आंकड़े तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है।
राजामौली इस समय आरआरआर नामक फिल्म बना रहे हैं। एनटी रामाराव जूनियर, रामचरण और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। अजय देवगन भी छोटे रोल में दिखाई देंगे। फिल्म की कहानी स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में हैं जिन्होंने अंग्रेज और हैदराबाद के निज़ाम के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। इस फिल्म को तेलुगु में बनाया जा रहा है, साथ ही हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में डब कर रिलीज किया जाएगा। फिल्म का बजट 350 से 400 करोड़ के बीच है।
फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। माना जा रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ बिज़नेस करेगी। शायद इसीलिए फिल्म के टीवी और डिजीटल राइट्स महंगे दामों में बिकने की खबर है।
बताया जा रहा है कि स्टार नेटवर्क ने फिल्म के टीवी और डिजीटल राइट्स खरीदे हैं। इसके लिए वे 200 करोड़ रुपये चुकाने वाले हैं जो बहुत बड़ी राशि है। वे फिल्म को टीवी और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दिखाएंगे। हालांकि फिल्म पहले सिनेमाघरों में रिलीज होगी और उसके बाद दूसरे प्लेटफॉर्म पर दिखाई जाएगी। फिल्म को इतनी बड़ी रकम मिलना बहुत बड़ी बात बताई जा रही है।