गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rrr director ss rajamouli meet salman khan
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 नवंबर 2021 (17:31 IST)

सलमान खान से मिलने पहुंचे एसएस राजामौली, लग रहे यह कयास

salman khan
'बाहुबली' के निर्देशक एसएस राजामौली इन दिनों अपनी अपकमिंग‍ फिल्म 'आरआरआर' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस मल्टी स्टारर फिल्म में जूनियर एनटीआर, राम चरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन नजर आने वाले हैं।

 
वहीं अब खबर आ रही है कि हाल ही में एसएस राजामौली ने सलमान खान से मुलाकात की है। राजामौली बीते शुक्रवार को सलमान खान से मिलने के लिए मुंबई की फिल्म सिटी पहुंचे थे। इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
 
तस्वीरें सामने आने के बाद फैंस बहुत रोमांचित है। माना जा रहा है कि राजामौली 'आरआरआर' के प्रमोशन के सिलसिले में सलमान से मिलने पहुंचे थे। सलमान बिग बॉस 15 में फिल्म 'आरआरआर' का प्रमोशन करते हुए नजर आ सकते हैं। 
 
राजामौली सलमान से फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में मिले थे या किसी फिल्म की बातचीत करने गए थे इस बारे में  अभी इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। सलमान खान की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है ऐसे में अगर वह फिल्म का प्रमोशन करते हैं तो इससे राजामौली को बहुत फायदा होगा। 
 
ये भी पढ़ें
करण जौहर की 'जुग जुग जियो' इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज