• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. abhishek bachchan film bob biswas trailer release
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 नवंबर 2021 (16:41 IST)

अभिषेक बच्चन की फिल्म 'बॉब बिस्वास' का ट्रेलर हुआ रिलीज

abhishek bachchan
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की फिल्म 'बॉब बिस्वास' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में उनके साथ चित्रांगदा सिंह अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म को शाहरूख खान के बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और बाउंड स्क्रिप्ट प्रोडक्शन तले निर्मित किया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन दिया अन्नपूर्णा घोष कर रही हैं।

 
यह फिल्म एक क्राइम ड्रामा है जिसमें दर्शकों को लव एंगल भी देखने को मिलेगा। फिल्म में अभिषेक, बॉब के किरदार में हैं जबकि चित्रांगदा सिंह उनकी पत्नी का रोल निभा रही हैं। 
 
इस फिल्म में अभिषेक ऐसे इंसान का किरदार निभा रहे है, जिसकी याददाश्त चली गई है। ट्रेलर में अभिषेक बच्चन की दमदार एक्टिंग की झलक देखने को मिल रही हैं। 
 
दीया अन्नपूर्णा घोष द्वारा निर्देशित 'बॉब बिस्वास' गौरी खान, सुजॉय घोष और गौरव वर्मा द्वारा निर्मित है। यह फिल्म रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत बाउंडस्क्रिप्ट प्रोडक्शन की फ़िल्म है और 3 दिसंबर को भारत के सबसे बड़े घरेलू ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी5 पर प्रीमियर के लिए तैयार है।
 
ये भी पढ़ें
बर्थडे से पहले सुष्मिता सेन की हुई थी सर्जरी, बोलीं- हर बीतते दिन के साथ मैं...