राजकुमार राव की फिल्म 'हिट' इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव जल्द ही कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। हाल ही में उनकी फिल्म 'बधाई दो' की रिलीज डेट सामने आई थी। अब राजकुमार की एक और फिल्म 'हिट : द फर्स्ट केस' की रिलीज डेट की घोषणा हो गई है।
यह फिल्म तेलुगु की सुपरहिट फिल्म 'हिट' (होमीसाइट इन्वेस्टिगेशन टीम) का हिन्दी रीमेक है। फिल्म मई 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह रहस्य और रोमांच से भरपूर फिल्म होगी।
फिल्म हिट में राजकुमार राव के साथ सान्या मल्होत्रा नजर आएंगी। राजकुमार राव एक पुलिस अफसर का किरदार निभाने जा रहे हैं। ओरीजनल फिल्म के निर्देशक डॉ. शैलेश कोलानू ही इसका हिंदी रीमेक भी निर्देशित करने वाले हैं।
फिल्म की कहानी एक पुलिस अफसर की कहानी है जो लापता महिलाओं की तलाश करता है। राजकुमार राव इससे पहले फिल्म 'तलाश' में भी पुलिस अधिकारी का किरदार कर चुके हैं। उस फिल्म में वह आमिर खान के सहायक का किरदार कर रहे थे।