मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 15 rashami desai devoleena bhattacharjee will enter the show
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 नवंबर 2021 (15:40 IST)

Bigg Boss 15 : रश्‍मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी करेंगी वाइल्ड कार्ड एंट्री, शमिता शेट्टी का भी होगा कमबैक

Bigg Boss 15 : रश्‍मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी करेंगी वाइल्ड कार्ड एंट्री, शमिता शेट्टी का भी होगा कमबैक - bigg boss 15 rashami desai devoleena bhattacharjee will enter the show
'बिग बॉस 15' के घर में हर दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। अब खबर आ रही है कि वीकेंड का वार में तीन नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की घर में एंट्री होने जा रही है। वीकेंड का एपिसोड कंटेस्टेंट्स के लिए कई सरप्राइज लेकर आएगा, जिसमें शमिता शेट्टी की वापसी भी शामिल है।
 
खबरों के अनुसार रश्मि देसाई और उनकी खास दोस्त देवोलीना भट्टाचार्जी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स बनकर घर में एंट्री करेंगी। इसके अलावा बिग बॉस मराठी का हिस्सा रहे अभिषेक बिचकुले भी नजर आएंगे। तीनों सीधे घरवालों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे।
 
रश्मि और देवेलीना बिग बॉस 13 में भी नजर आ चुकी हैं। अपने सीजन में रश्मि देसाई और देवोलीना शो की स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट में से एक रही हैं। देवोलीना को बैक इश्यू की वजह से शो छोड़ना पड़ा था। फिर सीजन 14 में देवोलीना एजाज खान की जगह शो में आई थीं।
 
वहीं शो में शमिता शेट्टी भी कमबैक करने वाली हैं। वह मेडिकल इश्यू की वजह से घर से बाहर गई थीं। बिग बॉस 15 के आने वाले एपिसोड में शो में कई बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसमें कुछ एलिमिनेशन और शो में कुछ नई एंट्री शामिल हैं। हाल ही के एपिसोड में शो में जेल भी इंट्रोड्यूस कराई गई है। 
 
ये भी पढ़ें
राजकुमार राव की फिल्म 'हिट' इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज