• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Rock On 2, Box Office, Farahan Akhtar
Written By

बॉक्स ऑफिस पर कैसी है 'रॉक ऑन 2' की शुरुआत?

रॉक ऑन 2
11 नवम्बर को प्रदर्शित होने वाली फिल्म 'रॉक ऑन 2' की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत निराशाजनक रही है। सुबह के शो में ओपनिंग दस से 15 प्रतिशत रही जो कि एक हिट फिल्म के सीक्वल के लिए अच्छी बात नहीं है। वैसे इस फिल्म की शानदार ओपनिंग की उम्मीद कम लोगों को ही थी। 
 
 
रॉक ऑन 2 का ट्रेलर दमदार नहीं था। लोगों में फिल्म के प्रति उत्सुकता नहीं जगा पाया। साथ ही फिल्म का संगीत भी लोकप्रिय नहीं हो पाया। नोटों की अदला-बदली में लोग उलझे हैं और इसका असर भी 'रॉक ऑन 2' के कलेक्शन पर पड़ा है।
पहले दिन का आंकड़ा 6 करोड़ के आसपास रह सकता है वो भी तब जब शाम और रात के शो में दर्शकों की संख्या में इजाफा हो। फिल्म की टारगेट ऑडियंस मल्टीप्लेक्स ऑडियंस है। बड़े शहरों से ही फिल्म को सबसे ज्यादा उम्मीद है। 
 
फिल्म को प्रतिक्रियाएं भी खास नहीं मिल रही हैं। ज्यादातर फिल्म समीक्षकों को फिल्म पसंद नहीं आई है और दर्शकों की राय मिश्रित है। 
ये भी पढ़ें
अनुष्का शर्मा नहीं मानतीं शाहरुख खान को अच्छा अभिनेता