• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Rishi Kapoor, Salman Khan, Seema Khan, Sonam Kapoor
Written By

सलमान खान के व्यवहार से चिढ़ कर ऋषि कपूर कर बैठे सीमा खान से तीखी बहस!

सलमान खान के व्यवहार से चिढ़ कर ऋषि कपूर कर बैठे सीमा खान से तीखी बहस! - Rishi Kapoor, Salman Khan, Seema Khan, Sonam Kapoor
बात सोनम कपूर के वेडिंग रिसेप्शन की है जिसमें बॉलीवुड के तमाम दिग्गज मौजूद थे। ऋषि कपूर और नीतू सिंह ने भी इसमें शिरकत की थी जबकि सलमान खान ने शाहरुख के साथ डांस फ्लोर पर माहौल बना दिया था। 
 
दबी जुबां में इन दिनों एक घटना बताई जा रही है जो रिसेप्शन में घटी। कहा जा रहा है कि ऋषि कपूर की सलमान की भाभी सीमा खान (सोहेल खान की पत्नी) से तीखी बहस हो गई थी जिसके बाद ऋषि पार्टी छोड़ कर चले गए। 

सीमा खान से मिलते ही ऋषि कपूर ने सलमान की शिकायत कर दी। ऋषि का कहना था कि सलमान खान उनकी अनदेखी करते हैं। ठीक से दुआ-सलाम भी नहीं करते हैं। सीमा ने इस पर आपत्ति ली तो ऋषि भड़क गए और वहां से चले गए। 

बात सलमान खान तक पहुंची। सीमा ने सारा माजरा सलमान को बताया तो वे यह सुन दंग रह गए। बाद में उनका मूड भी खराब हो गया। हालांकि किसी ने भी इस घटना की पुष्टि नहीं की है। 
ये भी पढ़ें
रेस 3 के ट्रेलर में देखने लायक होंगी ये तीन बातें