बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Race 3, Trailer, Salman Khan, Remo Dsouza
Written By

रेस 3 का ट्रेलर क्यों नहीं हो रहा है रिलीज?

रेस 3 का ट्रेलर क्यों नहीं हो रहा है रिलीज? - Race 3, Trailer, Salman Khan, Remo Dsouza
सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' लगभग 35 दिन बाद रिलीज होना है, लेकिन फिल्म का ट्रेलर अब तक रिलीज नहीं हो पाया है। फिल्म के पोस्टर्स को रिलीज हुए लंबा समय बीत गया है। फैंस को इंतजार है ट्रेलर का जिसका कोई अता-पता नहीं है। 
 
सूत्रों के अनुसार निर्देशक रेमो डिसूजा ने जो ट्रेलर तैयार किया था वो सलमान को पसंद नहीं आया। ट्रेलर का हमेशा से महत्व रहा है और दर्शक ट्रेलर देख कर ही निर्णय लेते हैं कि फिल्म देखना है या नहीं। 
 
ट्यूबलाइट में सलमान झटका खा चुके हैं। इस फिल्म का ट्रेलर पसंद नहीं किया गया था जिससे फिल्म की ओपनिंग भी बिगड़ गई थी। टाइगर जिंदा है के शानदार ट्रेलर के कारण फिल्म ने जबरदस्त ओपनिंग भी की थी। 
 
रेस 3 को लेकर सलमान जोखिम नहीं लेना चाहते। उन्हें रेमो ने दूसरी बार भी ट्रेलर दिखाया, लेकिन सलमान संतुष्ट नहीं हुए। उन्होंने रेमो को कुछ जरूरी सुझाव दिए हैं। रेमो ने उनके अनुसार बदलाव किया है। 
 
रेमो जल्दी ही सलमान को ट्रेलर दिखाने वाले हैं। यदि सलमान पसंद करते हैं तो यह ट्रेलर जल्दी ही रिलीज हो जाएगा।
ये भी पढ़ें
शमशेरा में रणबीर कपूर के सामने होगा ये दमदार विलेन