गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kriti senon in panipat
Written By

घुड़सवारी के मज़े ले रही हैं कृति सेनन

घुड़सवारी के मज़े ले रही हैं कृति सेनन - kriti senon in panipat
पानीपत की तैयारी लगातार चल रही हैं। जी नहीं, पानीपत की लड़ाई की तैयारी नहीं, बल्कि पीरियड ड्रामा फिल्म 'पानीपत' की तैयारियां ज़ोरो-शोरो से चल रही है। लंबे समय से निर्देशक आशुतोष गोवारिकर अपनी इस फिल्म के लिए काम कर रहे थे। अब इसकी शुरुआत हो चुकी है। 
 
फिल्म में अर्जुन कपूर और संजय दत्त के अलावा एक्ट्रेस कृति सेनन भी लीड रोल में हैं। अर्जुन फिलहाल अपनी बहन सोनम कपूर की शादी में व्यस्त हैं। साथ ही वे दूसरे प्रोजेक्ट्स में भी लगे हुए हैं। फिलहाल कृति फिल्म की तैयारी कर रही हैं। वे इस पीरियड ड्रामा के लिए घुड़सवारी भी  सीख रही हैं। 
 
कृति ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पिक्चर शेयर कर बताया कि वे घुड़सवारी सीख रही हैं और वो भी पानीपत के लिए। कृति ने घोड़े के साथ अपनी एक पिक्चर पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा कि इस ब्युटी के साथ वापस आने पर अच्छा लग रहा है। हॉर्स राइडिंग सेशन सुरेश सर और एमेच्योर राइडर्स क्लब के साथ शुरू किया। इस बार 'पानीपत' के लिए। 
 
 
इस पिक्चर में कृति बहुत क्युट लग रही हैं। इसके पहले भी कृति फिल्म 'राब्ता' के लिए घुड़सवारी सीख चुकी हैं। इसलिए यह उनकी ट्रेनिंग नहीं बल्कि सिर्फ एक सेशन होगा। कृति ने पहले एक इंटरव्यु में बताया था कि वे एक्टर बनने के लिए काफी चीज़ें सीख रही हैं जिसमें स्विमिंग, घुड़सवारी और चॉकलेट मेकिंग भी शामिल है। 
 
आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित और सुनीता गोवारिकर द्वारा निर्मित फिल्म 'पानीपत' 6 दिसंबर 2019 तक रिलीज़ करने की तैयारी की जा रही है। यह फिल्म पानीपत की तीसरी लड़ाई की कहानी बताएगी। 
ये भी पढ़ें
जीजा आनंद आहुजा को डरा रहे हैं भाई हर्षवर्धन कपूर, देखिए क्या लिखा