बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shamshera, Sanjay Dutt, Ranbir Kapoor, Villain
Written By

शमशेरा में रणबीर कपूर के सामने होगा ये दमदार विलेन

शमशेरा में रणबीर कपूर के सामने होगा ये दमदार विलेन - Shamshera, Sanjay Dutt, Ranbir Kapoor, Villain
हाल ही में यश राज फिल्म्स ने रणबीर कपूर को लेकर 'शमशेरा' फिल्म बनाने की घोषणा की है। इसमें रणबीर एक डकैत बने हैं जो लड़ाकू और क्रूर है। यदि हीरो बेहद शक्तिशाली है तो विलेन का भी दमदार होना जरूरी है। 

फिल्म के निर्देशक करण मल्होत्रा विलेन की खोज कर रहे थे और आखिरकार संजय दत्त पर उनकी खोज खत्म हुई। करण के अनुसार संजय दत्त की शख्सियत शानदार हैं। वे तगड़े विलेन लगेंगे जो रणबीर से टक्कर ले सकें। 

संजय और करण पहले भी काम कर चुके हैं। करण द्वारा निर्देशित फिल्म 'अग्निपथ' में संजय दत्त ने ही विलेन का रोल निभाया था। वे हीरो रितिक रोशन पर भारी पड़े थे। 

गौरतलब है कि संजय दत्त के जीवन पर बनी फिल्म 'संजू' में रणबीर ने ही संजय दत्त का किरदार निभाया है। अब ये दोनों पहली साथ में काम करेंगे। 
ये भी पढ़ें
कान फिल्म फेस्टिवल डायरी : फिल्म 'रफ़ीकी' और 'everybody knows' छाई