मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Raazi, Meghna Gulzar, Alia Bhatt, Box Office, this friday
Written By

आलिया भट्ट की राज़ी सहित चार फिल्में होंगी इस शुक्रवार को रिलीज

आलिया भट्ट की राज़ी सहित चार फिल्में होंगी इस शुक्रवार को रिलीज - Raazi, Meghna Gulzar, Alia Bhatt, Box Office, this friday
फिल्म उद्योग के लिए पिछले दो सप्ताह अच्छे रहे। हॉलीवुड मूवी 'अवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर' ने शानदार व्यवसाय किया और भारत में यह हॉलीवुड की सबसे कामयाब मूवी बन गई। पिछले सप्ताह प्रदर्शित हुए '102 नॉट आउट' का प्रदर्शन भी अच्छा रहा। सीमित बजट में सीनियर एक्टर्स, अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर अभिनीत बिना हीरोइन की फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिला। 
 
11 मई को चार फिल्मों का प्रदर्शन होने जा रहा है। राज़ी, होप और हम, द पास्ट और ये है गुदगुदी जिंदगी की। इनमें से सिर्फ राज़ी की ही चर्चा है। इस फिल्म का ट्रेलर पसंद किया गया है और उम्मीद की जा रही है कि मल्टीप्लेक्स ऑडियंस को यह फिल्म पसंद आएगी। 
 
आलिया भट्ट ने इस फिल्म में लीड रोल निभाया है। आलिया ने अपनी हर फिल्म में अपने शानदार अभिनय से छाप छोड़ी है और उम्मीद की जा रही है कि राज़ी में भी उनका बेहतरीन अभिनय देखने को मिलेगा। 
 
इस फिल्म का निर्देशन लेखक और निर्देशक गुलज़ार की बेटी मेघना गुलज़ार ने किया है। मेघना की पिछली फिल्म 'तलवार' एक बेहतरीन थ्रिलर साबित हुई थी। मेघना गंभीर किस्म की फिल्म बनाती हैं और राज़ी भी इसी तरह की फिल्म दिखाई दे रही है। 
 
संभव है कि राज़ी बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरुआत न ले सके, लेकिन यदि माउथ पब्लिसिटी के जरिये यह फिल्म पिक-अप कर सकती है। जहां तक अन्य फिल्मों का सवाल है तो इनके नाम ही बहुत कम लोगों ने सुने होंगे और जब नाम ही नहीं सुना है तो फिल्म का क्या हाल होगा यह बताने की जरूरत नहीं है। 
ये भी पढ़ें
ज़ीरो फिगर का भूत फिर सवार हुआ करीना कपूर पर?