रवि किशन का लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम Live Update
2014 में कांग्रेस के टिकट पर जौनपुर से लोकसभा चुनाव हारने वाले भोजपुरी स्टार रवि किशन ने इस बार भाजपा का दामन थामा है। भाजपा ने रवि किशन को गोरखपुर से चुनाव मैदाम में उतारा है।
गोरखपुर भाजपा का अभेद्य दुर्ग हुआ करता था। लगभग तीस साल गोरखपुर सीट पर भाजपा का कब्जा बना हुआ था, लेकिन पिछले साल हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी को धूल चटाकर बाजी अपने पक्ष में कर ली थी। समाजवादी पार्टी ने अबकी बार गोरखपुर से रामभुआल निषाद को मैदान में उतारा है।
[$--lok#2019#state#uttar_pradesh--$]
भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता रवि किशन की नौजवानों में मजबूत पकड़ है। भोजपुरी क्षेत्र के लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं। इससे यह उम्मीद की जा रही है कि इस सीट पर जाति का समीकरण टूट जाए और मतदाताओं का रुझान रवि किशन की तरफ आए।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गढ़ गोरखपुर में एक बार फिर भाजपा का झंडा लहराने के लिए दिन रात मेहनत की हैं। वही रवि किशन भी लगातार चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं और अपनी जीत को लेकर आश्ववस्त नजर आ रहे हैं। अब जल्द ही पता चल जाएगा उत्तर प्रदेश की इस हाई प्रोफाइल सीट पर भाजपा की साख बचाने में रवि किशन कितना कामयाब हो पाए हैं।
[$--lok#2019#constituency#uttar_pradesh--$]