रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. raveena tandon hot photos in pink color short mini dress goes viral
Last Modified: बुधवार, 20 मार्च 2024 (16:50 IST)

49 की उम्र में रवीना टंडन ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, मिनी ड्रेस में शेयर की हॉट तस्वीरें

वीना ने पिंक कलर की मिनी ड्रेस में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है

raveena tandon hot photos in pink color short mini dress goes viral - raveena tandon hot photos in pink color short mini dress goes viral
Raveena Tandon Hot Photo: बॉलीवुड की 'मस्त मस्त' गर्ल रवीना टंडेन एक्टिंग के अलावा अपनी खूबसूरती से भी फैंस को दिवाना बना लेती हैं। 49 साल की उम्र में भी रवीना टंडन खूबसूरती के मामले में कई नई एक्ट्रेसेस को मात देती नजर आती हैं। 
 
रवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह फैंस के साथ अक्सर अपनी हॉट एंड ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती हैं। हाल ही में रवीना ने पिंक कलर की मिनी ड्रेस में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। 
 
फ्लोरल प्रिंटेड मिनी ड्रेस में रवीना ग्लैमरस अंदाज में पोज देती नजर आ रही है। इस शॉर्ट ड्रेस में एक्ट्रेस अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। 
 
रवीना टंडन ने ग्लॉसी मेकअप, बालो का पोनीटेल और हाथ में घड़ी पहनकर अपने लुक को कम्प्लीट किया है। रवीना का ये अंदाज देख फैंस उनकी जमकर तारफ कर रहे हैं। 
 
इन तस्वीरों के साथ रवीना ने कैप्शन में लिखा, Hot summer days ! Feelin like gulaab Gulaab bo… रवीना अक्सर अपने ग्लैमरस लुक से इंटरनेट पर तहलका मचाती रहती हैं। 
 
रवीना टंडन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार वेब सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' में नजर आई थीं। अब वह फिल्म 'पटना शुक्ला' में दिखेंगी। इस फिल्म में रवीना एक वकील का किरदार निभा रही हैं। 
 
ये भी पढ़ें
पुष्पा 2 के सेट से रश्‍मिका मंदाना ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर, इस दिन ‍रिलीज हो रही फिल्म