गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rashmika mandanna joins cast of salman khan upcoming film sikandar
Last Modified: गुरुवार, 9 मई 2024 (11:45 IST)

Salman Khan की हीरोइन बनेंगी Rashmika Mandanna, फिल्म Sikandar में हुई एंट्री

सलमान खान ने इसी साल ईद के मौके पर 'सिकंदर' का ऐलान किया था।

rashmika mandanna joins cast of salman khan upcoming film sikandar - rashmika mandanna joins cast of salman khan upcoming film sikandar
Rashmika Mandanna in Sikandar: रश्मिका मंदाना साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुकी हैं। हालिया रिलीज फिल्म 'एनिमल' की सक्सेस के बाद रश्मिका के पास कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। रश्‍मिका जल्द ही अल्लू अर्जुन के साथ 'पुष्पा 2 : द रूल' में नजर आने वाली हैं। 
 
वहीं अब रश्मिका के हाथ एक और बड़ी फिल्म लग गई है। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' में रश्‍मिका मंदाना की एंट्री हो गई है। इस फिल्म का निर्देशन मुरुगादॉस कर रहे हैं। सलमान खान ने ईद के मौके पर 'सिकंदर' का ऐलान किया था। 
 
रश्मिका मंदाना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करके 'सिकंदर' में एंट्री का खुलासा किया है। उन्होंने लिखा, आप लोग काफी समय से मुझसे अगले अपडेट के लिए पूछ रहे हैं और यहां आश्चर्य की बात है। मैं सिकंदर का हिस्सा बनकर वास्तव में आभारी और सम्मानित महसूस कर रही हूं।
 
सिकंदर' सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला की जोड़ी को फिर से साथ लेकर आई है, जिन्होंने इससे पहले किक, जुड़वा और मुझसे शादी करोगी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में साथ काम किया था। इसके अलावा, ए.आर. मुरुगडोस, जिन्हें गजनी और हॉलिडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी जैसी बेहतरीन फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है, इस प्रोजेक्ट में अपना जादुई स्पर्श जोड़ रहे हैं, जो एक ना भूलने वाली फिल्म के अनुभव की गारंटी देता है।
 
'सिकंदर' टाइटल ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है, यह दर्शकों के मन में रोमांच और जिज्ञासा जगाता है, जिससे दर्शक जादू को देखने के लिए उत्सुक हो जाते हैं। पहले कभी न देखे गए असाधारण सिनेमाई रोमांच के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि ईद 2025 अब और भी ज़्यादा दमाकेदार होने जा रही है।
 
ये भी पढ़ें
Vijay Deverakonda कभी बनना चाहते थे सिंगर, लाइगर से किया था बॉलीवुड डेब्यू