शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. divya khosla starrer film savi a bloody housewife new teaser out
Last Modified: बुधवार, 8 मई 2024 (17:30 IST)

दिव्या खोसला की फिल्म सावी का नया टीजर हुआ रिलीज

divya khosla starrer film savi a bloody housewife new teaser out - divya khosla starrer film savi a bloody housewife new teaser out
Savi Movie Teaser: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सावी : ए ब्लडी हाउसवाइफ' को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते दिनों मेकर्स ने इस फिल्म का टीजर शेयर किया था, जिसमें दिव्या का खूंखार रूप देखने को मिल रहा था। इस फिल्म में अनिल कपूर और हर्षवर्द्धन राणे भी नजर आने वाले हैं। 
 
वहीं अब मेकर्स ने फिल्म का नया टीजर रिलीज किया है। छले कुछ दिनों में, दर्शको ने दिव्या खोसला को फिल्म सावी में एक साधारण हाउसवाइफ के किरदार में देख रहे हैं, जिसमे उन्होंने खुलासा किया की वह एक खतरनाक जेलब्रेक करने की योजना बना रही है। 
 
हालांकि पहले बहुत अधिक डिटेल्स नहीं दिए गए थे, पर अब इस नए टीज़र में यह जानकारी शेयर की गई है कि सावी इतना कठोर कदम क्यों उठा रही है। नये टीज़र में, सावी - एक घायल हाउस वाइफ यह बात करती हुई दिखाई देती है कि कैसे लोग अपने परिवार के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं और वह भी वैसा ही कर रही है। 
 
सावी जेल से भागने में सफल होने को लेकर परेशान दिखाई देती है। फैंस भी यह देखते हुए नज़र आते हैं कि कैसे एक हेल्पलेस मां यदि उसे कुछ हो गया तो अपने बच्चो के देखभाल करने की गुहार लगाते हुए नज़र आती हैं।
 
फिल्म सावी का निर्माण विशेष एंटरटेनमेंट और टी-सीरीज़ के बैनर तले मुकेश भट्ट, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार द्वारा किया गया है। शिव चानना और साक्षी भट्ट ने को प्रोडूयूस किया है। इस फिल्म में दिव्या खोसला के साथ अनिल कपूर और हर्षवर्द्धन राणे भी नज़र आयेंगे। फिल्म की पूरी शूटिंग लंदन में की गई है। फिल्म सावी 31 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
 
ये भी पढ़ें
सायंतनी घोष को क्यों पसंद है लंबे चलने वाले टीवी शो, मुझे स्थिरता पसंद है