शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. adah sharma starrer bastar the naxal story will be released on ott on 17 may
Last Modified: बुधवार, 8 मई 2024 (15:21 IST)

अदा शर्मा की फिल्म बस्तर : द नक्सल स्टोरी इस दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर होगी रिलीज

Film Bastar The Naxal Story
Film Bastar OTT Release: विपुल अमृतलाल शाह, सुदीप्तो सेन और अदा शर्मा की 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' सबसे दमदार, प्रभावशाली और अच्छी समीक्षा वाली फिल्मों में से एक बनकर उभरी है। सिनेमाघरों में रिलीज के दौरान दर्शकों ने सर्वसम्मति से फिल्म की प्रशंसा की और नक्सलियों की सबसे साहसी कहानी को पर्दे पर लाने के लिए निर्माताओं की सराहना की। 
 
'बस्तर : द नक्सल स्टोरी' साल की सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक है। सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद, दर्शक फिल्म के डिजिटल रूप से रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे। वहीं अब आज निर्माताओं ने एक नया प्रोमो जारी करके दर्शकों को चौंका दिया है। 
 
मेकर्स ने डिजिटल प्लेटफॉर्म ज़ी5 पर 'बस्तर : द नक्सल स्टोरी' की रिलीज़ की घोषणा की। यह फिल्म 17 मई, 2024 से देखने के लिए उपलब्ध होगी और इसे हिंदी और तेलुगु में एक साथ रिलीज़ किया जाएगा।
 
IPS अधिकारी नीरजा माधवन की भूमिका में अदा शर्मा अभिनीत यह फिल्म देश की एक महत्वपूर्ण घटना की कहानी बयां करती है जिसे हर पीढ़ी के दर्शकों को देखना चाहिए। फिल्म की शुरुआत एक कठोर, साहसिक और महत्वपूर्ण विषय से होती है जिसके बारे में पहले कभी किसी ने बात करने की हिम्मत नहीं की।
 
विपुल अमृतलाल शाह की सनशाइन पिक्चर्स द्वारा निर्मित और आशिन ए. शाह द्वारा सह-निर्मित 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित है और इसमें अदा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं।
 
ये भी पढ़ें
Sonu Sood के नाम का दुनियाभर में बजा डंका, बराक ओबामा-एंजेलिना जोली के साथ इस लिस्ट में हुए शामिल