गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rashmika mandanna glamourous look viral in blue saree and deepneck blouse
Last Modified: रविवार, 14 जुलाई 2024 (16:36 IST)

साड़ी-डीपनेक ब्लाउज में रश्मिका मंदाना का दिलकश अंदाज, देखिए तस्वीरें

rashmika mandanna glamourous look viral in blue saree and deepneck blouse - rashmika mandanna glamourous look viral in blue saree and deepneck blouse
Rashmika Mandanna : रश्मिका मंदाना अपनी दिलकश अदाओं से फैंस का दिल जीत लेती हैं। चाहे ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न रश्मिका हर आउटफिट में बेहद खूबसूरत लगती हैं। 
 
रश्मिका ने हाल ही में अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के आशीर्वाद समारोह में शिरकत की। इस दौरान रश्मिका ने ट्रेडिशनल अवतार से सभी का ध्यान खिंच लिया। रश्मिका ने अपनी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की। 
रश्मिका लेटेस्ट तस्वीरों में ग्रे और गोल्डन कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने ब्लू कलर का डीपनेक ब्लाउज कैरी किया है। 
 
रश्मिका ने लाइट मेकअप, कानों में इयररिंग्स, बालों में गजरा के साथ अपना लुक कम्प्लीट किया है। रश्मिका का यह दिलकश लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। 
ये भी पढ़ें
अनंत अंबानी ने अपने खास दोस्तों को गिफ्ट की 2 करोड़ रुपए की घड़ी, शाहरुख-सलमान खान का भी नाम शामिल