रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की गली बॉय का फर्स्ट लुक रिलीज
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गली बॉय का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। जोया अख्तर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पहली बार रणवीर और आलिया साथ नजर आने वाले हैं।
गली बॉय के 3 पोस्टर्स शेयर किए गए हैं। एक में रणवीर की बैक दिख रही है तो दूसरे में वह हुड पहने और कानों में इयरफोन लगाए दिख रहे हैं। पोस्टर को रणीर, फरहान अख्तर और आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया।
रणवीर सिंह इन दिनों जहां अपनी हालिया रिलीज फिल्म सिम्बा को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। वहीं इसके साथ ही उनकी अपकमिंग फिल्म गली बॉय भी चर्चा में आ गई है। पोस्टर में लिखा हुआ है, ‘अपना टाइम आएगा।’ वहीं, तीसरे पोस्टर में रणवीर और आलिया नजर आ रहे हैं।
इसके साथ ही फिल्म के रिलीज डेट को कन्फर्म किया गया है। रणवीर और आलिया कि इस फिल्म को बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए चुना गया है।
फिल्म की कहानी को लेकर खबरें आई थीं कि ये फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है, जिसमें रणवीर सिंह मुंबई स्थित कुर्ला के एक रैपर नावेद शेख का रोल करते दिखाई देंगे। वहीं आलिया के रोल को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है।
गली बॉय में कल्कि कोचलिन भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म में दोनों अदाकाराओं के साथ रणवीर के कई किसिंग सीन होने की बात भी कही जा रही है। यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।