शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. deepika padukone and ranveer singh honeymoon
Written By

शादी के डेढ़ महीने बाद हनीमून के लिए रवाना हुए दीपवीर!

शादी के डेढ़ महीने बाद हनीमून के लिए रवाना हुए दीपवीर! - deepika padukone and ranveer singh honeymoon
बॉलीवुड के हॉट कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपनी शादी के बाद बिजी शेड्यूल के कारण हनीमून पर नहीं सका था। लेकिन अब खबर है कि दोनों हनीमून के लिए रवाना हो गए हैं। हालांकि शादी की तरह ही इस हनीमून डेस्टिनेशन को भी सीक्रेट रखा गया है। 
 
29 दिसंबर की रात दोनों एयरपोर्ट पर नजर आएं। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। दीपवीर को फुल ब्लैक ड्रेस में, हाथों में हाथ डाले एयरपोर्ट पर रवाना होते हुए देखा गया है। दीपिक एयरपोर्ट पर ब्लैक टर्टल नेक पुलओवर, ब्लैक लेगिंग विद लेयर्ड स्कर्ट और ब्लैक बूट्स में बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत नजर आ रही थीं। रणवीर भी इस मौके पर ब्लैक जैकेट और ब्लैक पैंट्स में दिखाई दिए। 
 
रिपोर्ट्स की माने तो यह कपल न्यू ईयर और 5 जनवरी की दीपिका का बर्थडे मनाकर ही वापस लौटेंगा। शादी के बाद दीपिका का यह पहला जन्मदिन है। 
 
रणवीर सिंह अपनी फिल्म सिम्बा के प्रमोशन में बिजी होने के कारण हनीमून प्लान नहीं कर पा रहे थे लेकिन जैसे ही फिल्म रिलीज हुई वो हनीमून मनाने के लिए निकल पड़े।
ये भी पढ़ें
Box Office पर कैसा रहा सिम्बा का दूसरा दिन?