सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Deepika Padukone is soaring temperature in these pictures
Written By

इन फोटो के जरिये दीपिका पादुकोण ने बढ़ाया तापमान

इन फोटो के जरिये दीपिका पादुकोण ने बढ़ाया तापमान - Deepika Padukone is soaring temperature in these pictures
साल की सबसे बड़ी न्यूज़मेकर, दीपिका पादुकोण फिल्मफेयर के नए मैगज़ीन कवर पर छाई हुई हैं। हाल ही में रिलीज हुए फिल्मफेयर मैगजीन कवर पर, दीपिका पादुकोण अर्बन-कूल लुक में बेहद ग्लैमरस नज़र आ रही हैं। साथ ही दीपिका पादुकोण की अन्य फोटो भी छपी हैं और इन फोटो के जरिये दीपिका ने सर्दी में तापमान बढ़ा दिया है। 
 
ऐसा लग रहा है कि दीपिका पादुकोण हमें फैशन के प्रति प्रेरणा देने से रूकने नहीं वाली हैं। चाहे फिर ब्राइडल फैशन की बात हो या फिर वेस्टर्न कपड़ों की, अभिनेत्री फैशन के मामले में कभी भी निराश नहीं करतीं। 


 
इससे पहले जीक्यू पत्रिका के कवर के साथ, दीपिका पादुकोण ने अपनी सिज़लिंग हॉट और सेक्सी अदाओं से तापमान बढ़ा दिया था और अब बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने फिर पर अपनी हॉटनेस से आग लगा दी है। दीपिका के इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं जो उनकी लोकप्रियता का सबूत है। 
 
फोर्ब्स लिस्ट में टॉप करने के बाद, दीपिका पादुकोण को 2018 की शीर्ष भारतीय स्टार का नाम दिया गया है, और इसी के साथ क्वीन ने भारतीय सिनेमा के सितारों की सूची में अपने नाम के ऊपर एक और बेंचमार्क अंकित कर लिया है। 


 
साल 2018 दीपिका पादुकोण के लिए बहुत अच्छा रहा है, जहाँ अभिनेत्री को संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में अपने प्रदर्शन के लिए प्रशंसा प्राप्त हुई, तो वही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी बड़ी हिट साबित हुई है। मेट गाला और कान्स फिल्म फेस्टिवल जैसे अंतरराष्ट्रीय रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरने के बाद और आखिरकार इस साल की सबसे शानदार शादी के साथ, दीपिका पादुकोण निश्चित रूप से 2018 की सबसे बड़ी न्यूज़मेकर रही हैं।


 
वर्तमान में, दीपिका पादुकोण मेगास्टार गुलज़ार द्वारा निर्देशित एसिड अटैक सर्वाइवल की सच्ची कहानी पर आधारित अपनी अगली फिल्म छपाक की तैयारी में व्यस्त हैं। "छपाक" को दीपिका पादुकोण द्वारा सह-निर्मित किया जाएगा।  
ये भी पढ़ें
कार्तिक आर्यन की जैकेट की कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान