1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ranveer singh and alia bhatt do not want to shoot intimate scene for rocky aur rani ki prem kahani
Written By
पुनः संशोधित: रविवार, 5 दिसंबर 2021 (16:15 IST)

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट का इंटीमेट सीन करने से इंकार!

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट जल्द ही करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों दिल्ली में चल रही है। इस फिल्म को लेकर एक नई खबर सामने आ रही है।

 
बताया जा रहा है कि फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में काम कर रहे रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ऑन स्क्रीन एक-दूसरे के साथ किसिंग या इंटीमेट सीन नहीं करना चाहते हैं।
 
कहा जा रहा है कि रणवीर और आलिया अपने पार्टनर्स दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर के लिए बेहद कमिटेड हैं, जिसके चलते वे अब किसी फिल्म में ऑनस्क्रीन किसिंग सीन नहीं देना चाहते हैं। दोनों अब 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में किसिंग सीन या किसी भी तरह का इंटीमेट सीन नहीं करना चाहते हैं।
 
बता दें कि रणवीर और आलिया फिल्म 'गली बॉय' में किसिंग और इंटिमेट सीन दे चुके हैं। रणवीर-आलिया के इन सीन्स को काफी पसंद किया गया था। 
 
गौरतलब है कि फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के जरिए करण जौहर लंबे वक्त बाद फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म में रणवीर और आलिया के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आज़मी भी अहम किरदार में नजर आएगी।
 
ये भी पढ़ें
मिथुन चक्रवर्ती करेंगे डिजिटल डेब्यू, श्रुति हासन भी आएंगी नजर