• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. randeep hoodas film swatantrya veer savarkar teaser out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 29 मई 2023 (10:36 IST)

रणदीप हुड्डा की 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' का दमदार टीजर हुआ रिलीज

रणदीप हुड्डा की 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' का दमदार टीजर हुआ रिलीज | randeep hoodas film swatantrya veer savarkar teaser out
swatantrya veer savarkar teaser: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने अपनी दमदार अदाकारी से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। रणदीप अपनी हर फिल्म के किरदार में ढ़लने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। वह जल्द ही पर्दे पर विनायक दामोदर सावरकर का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। वहीं अब फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' का टीजर रिलीज कर दिया गया है।
 
फिल्म के टीजर में आजादी की लड़ाई के दौरान घटित कई दृश्यों को बड़े ही मार्मिक अंदाज में दिखाया गया है। टीजर की शुरुआत वीर सावरकर बने रणदीप हुड्डा से होती है। इसके बाद शहरभर में आग लगने का दृश्य सामने आता है। वहीं लोगों को ब्रिटिश राज के पुलिसकर्मी मार रहे हैं। 
 
टीजर में रणदीप कहते हैं, आजादी की लड़ाई 90 साल चली। पर ये लड़ाई सिर्फ कुछ ही लोगों ने लड़ी थी। बाकी सब तो सत्ता के भूखे थे। गांधी जी बुरे नहीं थे, लेकिन वो अपनी अहिंसावादी सोच पर अड़े नहीं रहते तो भारत 35 साल पहले ही आजाद हो जाता। टीजर में रणदीप हुड्डा वीर सावरकर के अवतार में काफी दमदार नजर आ रहे हैं। 
 
बता दें कि इस फिल्म में रणदीप सिर्फ एक्टिंग नहीं कर रहे बल्कि निर्देशक और निर्माता के तौर पर अपनी नई यात्रा की शुरुआत भी करने जा रहे हैं। उत्कर्ष नैथानी के साथ रणदीप हुड्डा द्वारा निर्देशित और सह-लिखित यह फिल्म एक ऐतिहासिक बायोग्राफिकल ड्रामा है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
जागेश्वर और बद्रीनाथ धाम दर्शन करने पहुंचे अक्षय कुमार