शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akshay kumar visited jageshwar and badrinath dham
Last Updated : सोमवार, 29 मई 2023 (11:10 IST)

जागेश्वर और बद्रीनाथ धाम दर्शन करने पहुंचे अक्षय कुमार

जागेश्वर और बद्रीनाथ धाम दर्शन करने पहुंचे अक्षय कुमार | akshay kumar visited jageshwar and badrinath dham
akshay kumar : बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार रविवार सुबह पहले अल्मोड़ा स्थित प्रसिद्ध जागेश्वर धाम पहुंचे और इसके बाद बद्रीनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंचे। अक्षय कुमार ने जागेश्वर धाम की अलौकिकता को देख हर-हर महादेव के जयकारे लगाए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को यूं ही देवभूमि नहीं कहा जाता। अभिनेता अक्षय कुमार पिछले कई दिनों से उत्तराखंड में हैं। इससे पहले वह बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं।
 
श्री बद्रीनाथ धाम पहुंचने पर अक्षय कुमार ने श्री बद्रीनाथ मंदिर में भगवान बद्रीविशाल के दर्शन कर वेद पाठ-पूजा अर्चना की। श्री बद्रीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने फिल्म अभिनेता का स्वागत करते हुए भगवान बद्रीविशाल का प्रसाद, अंगवस्त्र एवं तुलसी माला भेंट की। 
 
श्री बद्रीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने मंदिर में दर्शन के पश्चात सिंह द्वार पर तीर्थयात्रियों का अभिवादन भी किया। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड आकर वह अविभूत हुए है। इस दौरान यात्रा मजिस्ट्रेट युक्ता मिश्रा, प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, थाना प्रभारी केसी भट्ट, ईओ सुनील पुरोहित आदि मौजूद रहे।
 
बता दें कि बीते कुछ दिनों में अक्षय कुमार के अलावा कंगना रनौट, सारा अली खान, अनन्या पांडे सहित कई अन्य बॉलीवुड सितारे बाबा केदारनाथ के दर्शन करने उत्तराखंड पहुंच चुके है। 
ये भी पढ़ें
मलाइका अरोरा ने शेयर की बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर की प्राइवेट फोटो, बोलीं- मेरा लेजी ब्वॉय...