मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. alia bhatts grandfather narendra razdan critical actress skips iifa 2023
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 28 मई 2023 (12:06 IST)

आलिया भट्ट के इस करीबी की बिगड़ी तबीयत, एक्ट्रेस ने अचानक कैंसिल किए सारे शेड्यूल

आलिया भट्ट के इस करीबी की बिगड़ी तबीयत, एक्ट्रेस ने अचानक कैंसिल किए सारे शेड्यूल | alia bhatts grandfather narendra razdan critical actress skips iifa 2023
alia bhatt: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को अचानक आईफा अवॉर्ड्स 2023 में शामिल होने का प्लान कैंसिल करना पड़ा है। दरअसल, आलिया भट्ट के नाना नरेंद्र राजदान इस समय अस्पताल में हैं। बताया जा रहा है कि उनकी हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि आलिया भट्ट अबू धाबी रवाना होने के लिए एयरपोर्ट भी पहुंच गई थीं पर उन्होंने नाना के लिए रुकने का फैसला किया।
 
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनी राजदान के पिता पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे हैं। नरेंद्र राजदान को कुछ समय पहले फेफड़ों में इनफेक्शन हो गया था और अब उनको इसी वजह से ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी तबीयत ज्यादा खराब होती जा रही थी इसलिए डॉक्टर्स उन्हें आईसीयू में शिफ्ट करना चाहते थे। मगर बाद में उनको आईसीयू में न ले जाने और कमरे में ही आराम करने का फैसला किया गया।
 
आलिया भट्ट के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह के साथ दिखाई देंगी। इसके अलावा वह प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म 'जी ले जरा' में दिखेंगी। वहीं आलिया फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' से हॉलीवुड डेब्यू भी करने जा रही हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
आईफा 2023 : रितिक रोशन ने 'विक्रम वेधा' के लिए जीता बेस्ट एक्टर अवॉर्ड