• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. randeep hooda to play ranatunga in sunny deol starrer jaat first look teaser out
Last Modified: बुधवार, 12 मार्च 2025 (12:41 IST)

जाट से रणदीप हुड्डा का खतरनाक लुक आया सामने, रणतुंगा बनकर सनी देओल से लेंगे पंगा

जाट से रणदीप हुड्डा का खतरनाक लुक आया सामने, रणतुंगा बनकर सनी देओल से लेंगे पंगा - randeep hooda to play ranatunga in sunny deol starrer jaat first look teaser out
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म 'जाट' अपनी घोषणा के वक्त से ही सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं अब मेकर्स ने रणदीप हुड्डा के किरदार 'रणतुंगा' का खुलासा कर दिया है। रणदीप हुड्डा के किरदार रणतुंगा का परिचय देते हुए मेकर्स ने एक टीजर शेयर किया है। 
 
20 सेकंड के इस स्पेशल वीडियो में रणदीप हुड्डा को बेहद दमदार अंदाज़ में दिखाया गया है, जो फिल्म में जाट के सबसे बड़े दुश्मन की भूमिका निभा रहे हैं। इस वीडियो के सामने आते ही फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
 
टीजर में रणदीप हुड्डा एक पुलिस स्टेशन में बैठे नजर आ रहे हैं। वह कहते हैं, 'मुझे मेरा नाम बहुत प्यार है।' इसके बाद एक्शन सीन्स देखने को मिलते हैं। इसके बाद रणदीप अपने किरदार के नाम रणतुंगा से पर्दा उठाते हैं। 
 
पहले जारी किए गए टीज़र ने पहले ही फिल्म के एक्शन और कहानी की झलक दिखाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया था। अब रणदीप हुड्डा के किरदार की एंट्री ने दर्शकों को और भी ज़्यादा उत्साहित कर दिया है। अपनी अलग और दमदार भूमिकाओं के लिए पहचाने जाने वाले रणदीप हुड्डा इस बार एक खतरनाक विलेन के रूप में सभी को चौंकाने के लिए तैयार हैं।
 
गोपिचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित इस धमाकेदार फिल्म में सनी देओल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जबकि रणदीप हुड्डा के साथ विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा भी अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म का निर्माण मायथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्टरी ने किया है, जो पहले भी कई बेहतरीन फिल्में दे चुके हैं।
 
फिल्म में हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे, जिन्हें अनल अरासु, राम लक्ष्मण और वेंकट ने कोरियोग्राफ किया है। वहीं, फिल्म का जोशीला संगीत थमन एस ने तैयार किया है, जबकि ऋषि पंजाबी की शानदार सिनेमैटोग्राफी इसे और भव्य बनाती है। 'जाट' 10 अप्रैल 2025 को दुनियाभर में रिलीज होगी।