• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kareena Kapoor reveals she is not comfortable doing intimate scenes
Last Modified: बुधवार, 12 मार्च 2025 (13:08 IST)

25 साल के करियर में करीना कपूर ने कभी नहीं किया इंटीमेट सीन, बताई वजह

25 साल के करियर में करीना कपूर ने कभी नहीं किया इंटीमेट सीन, बताई वजह - Kareena Kapoor reveals she is not comfortable doing intimate scenes
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपने 25 साल से ज्यादा के करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। साल 2000 में फिल्म 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली करीना ने अपने करियर में कभी भी इंटीमेट सीन नहीं दिया है। करीना पर्दे पर इंटीमेट सीन से हमेशा दूर रही हैं। 
 
हाल ही में एक मैगजीन के लिए हॉलीवुड एक्ट्रेस गिलियन एंडरसन के साथ बातचीत के दौरान करीना कपूर ने फिल्मों में इंटीमेट सीन नहीं की वजह बताई है। करीना ने बताया कि वह इन सीन्स को लेकर सहज नहीं हैं। 
 
करीना कपूर से जब पूछा गया कि उन्होंने फिल्मों में सेक्स सीन करने से काफी हद तक परहेज क्यों किया है? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, हम सेक्सुअलिटी या सेक्स को ह्यूमन एक्सपीरियंस के रूप में नहीं देखते हैं। मुझे ऐसा लगता है कि ये कहानी को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण नहीं होता है। 
 
करीना ने कहा, मुझे नहीं लगता कि कहानी में ऐसा कुछ दिखाया जाना चाहिए। मैं जानती हूं कि स्क्रीन पर ऐसा करने में सहज नहीं रहूंगी। मैंने ऐसा कभी नहीं किया। भारत में इंटीमेट सीन को लेकर पश्चिमी देशों जैसी सोच नहीं है। वेस्टर्न देशों में महिलाओं की इच्छाओं को खुलकर दिखाया जाता है, जबकि भारत में इसे लेकर अभी भी झिझक बनी हुई है। 
 
करीना कपूर ने साल 2003 में रिलीज फिल्म 'चमेली' में एक सेक्स वर्कर का किरदार निभाया था। इस किरदार को लेकर करीना ने कहा, फिल्म ने उन्हें अपने आत्मविश्वास को निखारने में मदद की और अपने व्यक्तित्व को बेहतर तरीके से समझने का मौका दिया। इस किरदार ने उन्हें निडर बनाया और इंडस्ट्री में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।