• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. janhvi kapoor revealed nadiyon paar song and katrina kaif connection hot photos viral
Last Modified: बुधवार, 12 मार्च 2025 (11:41 IST)

जाह्नवी कपूर के पहले सोलो गाने नदियों पार का है कैटरीना कैफ से खास कनेक्शन, एक्ट्रेस ने खोला राज

जाह्नवी कपूर के पहले सोलो गाने नदियों पार का है कैटरीना कैफ से खास कनेक्शन, एक्ट्रेस ने खोला राज - janhvi kapoor revealed nadiyon paar song and katrina kaif connection hot photos viral
जाह्नवी कपूर इंडस्ट्री की सबसे हॉट एंड ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक हैं। जाह्नवी अक्सर अपनी तस्वीरों से इंटरनेट पर तहलका मचा देती हैं। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में फिल्म 'धड़क' से की थी। उन्होंने अपने करियर में कई जॉनर की फिल्मों में काम किया। 
 
जाह्नवी साल 2021 में हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'रूही' र्में नजर आई थी। इस फिल्म में जाह्नवी की एक्टिंग को खूब सराहा गया था। साथ ही फिल्म के गाने भी हिट साबित हुए थे। फिल्म 'रूही' में जाह्नवी ने पहली बार एक सोलो डांस नंबर 'नदियों पार' भी किया था। 
 
हाल ही में जाह्नवी ने अपनी कुछ ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करते हुए इस गाने से जुड़ा किस्सा शेयर किया है। जाह्नवी ने 'नदियों पार' सॉन्ग से अपने लुक की तस्वीरें शेयर की है। वह गोल्डन कलर के आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। 
 
इसके साथ जाह्नवी ने लिखा, रूही और मेरे पहले सोलो डांस नंबर नदियों पार को आज 4 साल हो गए हैं। मैं एक बच्ची थी। इस गाने को लेकर बहुत नर्वस थी। मैंने यह भी नहीं सीखा था कि कैसे तेज रोशनी के सामने बिना पलक झपकाए आंखें खुली रखनी होती है। गुडलक जेरी की शूटिंग के बीच 3 दिनों तक रिहर्सल की।
 
जाह्नवी ने लिखा, पटियाला में मैं पूरी रात गुडलक जैरी की शूटिंग करके फिर सुबह पैकअप होने के बाद फ्लाइट लेकर बिना सोए सिर्फ 7 घंटों में नदियों पार गाने का शूट किया था। और उसी दिन गुडलक जेरी को फिर से शुरू करने के लिए तुरंत पटियाला वापस आ गई। 3 दिन की बिना सोए मैराथन, बस यही उत्साहित मैं ऑडियन्स के सामने रहूंगी।
 
गाने में अपने कॉस्ट्यूम और हेयर मेकअप को लेकर जाह्नवी ने कहा, मजेदार फैक्ट यह है कि यह जो मेरी ड्रेस है, जिसे इस गाने में पहना है वह एक दिन में तैयार की गई। आखिरी वक्त में मनीष मल्होत्रा को फोन किया गया। इसमें मेरे बाल, मेकअप और डांस में पहने गए कपड़े सबकुच कैटरीना कैफ से इंस्पायर्ड हैं।