• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahid kapoor hugging and meeting ex girlfriend kareena kapoor khan on iifa stage
Last Modified: रविवार, 9 मार्च 2025 (17:57 IST)

शाहिद कपूर ने स्टेज पर एक्स गर्लफ्रेंड करीना कपूर को लगाया गले, बोले- इधर-उधर मिलते रहते हैं...

Shahid Kapoor
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और करीना कपूर एक समय इंडस्ट्री के फेमस कपल में से एक थे। दोनों ने कई साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद अपनी राहें जुदा कर ली थी। करीना कपूर ने जहां सैफ अली खान संग शादी रचाई, वहीं शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत संग सात फेरे लिए।
 
लेकिन अब शाहिद और करीना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो को देख उनके फैंस काफी खुश है। दरअसल, वायरल वीडियो में आईफा अवॉर्ड्स इवेंट में शाहिद और करीना एक दूसरे को गले लगाते नजर आ रहे हैं। 
 
शाहिद और करीना जयपुर में हो रहे आईफा इवेंट में शामिल हुए थे। इस दौरान जब दोनों का सामना हुआ थो उन्होंने एक-दूसरे को गले लगाया और दोनों के बीच कुछ देर तक बातें भी हुई। 
 
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट की बाढ़ आ गई है। वहीं करीना कपूर संग मुलाकात पर शाहिद ने मीडिया से बात करते हुए कहा, हमारे लिए ये कोई नई बात नहीं है। आज स्टेज पे मिले और हम लोग इधर उधर मिलते रहते हैं।
 
बता दें कि करीना कपूर और शाहिद कपूर साथ में फिल्म चुप चुप के, फिदा, 36 चाइना टाउन, मिलेंगे मिलेंगे और जब वी मेट जैसी फिल्मों में काम किया है। शाहिद और करीना ने साल 2004 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। लेकिन साल 2007 में दोनों का ब्रेकअप हो गया।
ये भी पढ़ें
IIFA Awards 2025 : लापता लेडीज ने मारी बाजी, 10 कैटेगरी में जीते अवॉर्ड