• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. darsheel safary birthday taare zameen par actor was bullied in school for his long teeth
Last Modified: रविवार, 9 मार्च 2025 (11:38 IST)

लंबे दांतों की वजह से दर्शील सफारी का उड़ता था मजाक, लेकिन उसी वजह से मिली थी तारे जमीन पर

लंबे दांतों की वजह से दर्शील सफारी का उड़ता था मजाक, लेकिन उसी वजह से मिली थी तारे जमीन पर - darsheel safary birthday taare zameen par actor was bullied in school for his long teeth
आमिर खान की फिल्म 'तारे जमीन पर' में नजर आया छोटा सा बच्चा दर्शील सफारी आज 28 साल के हो गए हैं। इस फिल्म ने दर्शील को रातोंरात स्टार बना दिया था। इस फिल्म के बाद दर्शील ने कई प्रोजेक्ट में काम किया लेकिन आज भी लोग उन्हें 'तारें जमीन पर' की वजह से ही जानते हैं।
 
एक इंटरव्यू के दौरान दर्शील ने बताया था कि जिस वजह से उन्हें स्कूल में चिढ़ाया जाता था उसी कारण उन्हें 'तारे जमीन पर' मिली थी। बचपन में उनके साथ वैसा ही कुछ होता था, जैसा ईशान के साथ मूवी में हुआ करता था।
 
दर्शील सफारी ने बताया था कि जब वह स्कूल में थे तो उनके दांतों के लिए उन्हें परेशान किया जाता था। हालांकि, यह उनके दांत ही थे जिसने उन्हें वह फिल्म दिलाई जिसके लिए वह सबसे ज्यादा जाने जाते हैं। 
 
दर्शील ने कहा था, मेरी हाइट, मेरे दांत, मतलब हर चीज के लिए स्कूल में मेरा मजाक उड़ाया गया है। मेरे दांत मानो 1 किलोमीटर बाहर निकले हुए थे। यह सब किसी कारण से होता है। वो सब हुआ और फिर उन दांतों की वजह से मुझे फिल्म मिल गई। 
 
उन्होंने कहा, इस फिल्म से मुझे कई चीजें सीखने को मिली। मैं एक अलग तरह का सेंसिटिव बच्चा था। हर चीज मुझे दुख पहुंचाती थी। जब आप एक अभिनेता बन जाते हैं, तो आपको शोर को शांत करना होता है, लेकिन पूरी तरह से नहीं। आपको यह जानना होगा कि क्या वास्तविक है या क्या नहीं। 
 
बता दें कि दर्शील ने बम बम बोले, जोकोमोन और मिडनाइट्स चिल्ड्रन जैसी फिल्मों में भी काम किया है। दर्शील ने फिल्मों के अलावा झलक दिखला जा, कॉमिडी नाइट्स बचाओ और बटरफ्लाइज जैसे टीवी शोज में भी काम किया है।