गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Ayushmann Khurrana steps into Haryanvi pop with The Heartbreak Chhora
Last Modified: शनिवार, 8 मार्च 2025 (16:03 IST)

आयुष्मान खुराना ने रखा हरियाणवी पॉप में कदम, पेश किया गाना द हार्टब्रेक छोरा

Ayushmann Khurrana
बॉलीवुड के मल्टी-टैलेंटेड एक्टर आयुष्मान खुराना ने अपने पहले हरियाणवी गाना के साथ संगीत की दुनिया में एक नया धमाका किया है। वार्नर म्यूजिक इंडिया के साथ मिलकर रिलीज़ किया गया गाना, जिसे 'द हार्टब्रेक छोरा' नाम दिया गया है, कई मायनों में बेहद खास है। 
 
यह पहली बार है जब एक पंजाबी गायक ने हरियाणवी गाने में अपनी आवाज़ दी है, और आयुष्मान खुराना अपनी सिग्नेचर स्टाइल से इस गाने को एक नई पहचान दे रहे हैं। आमतौर पर हरियाणवी गानों में रफ-टफ और स्वैग भरा अंदाज देखने को मिलता है, लेकिन 'द हार्टब्रेक छोरा' ब्रेकअप की तकलीफ को ग्रूवी बीट्स के साथ पेश करता है, जो इसे और भी खास बनाता है।
 
यह गाना एक एआई-जेनरेटेड म्यूजिक वीडियो के साथ आया है, जो अपनी शानदार विज़ुअल स्टाइल और अनोखी आर्टिस्ट्री के कारण म्यूजिक इंडस्ट्री में नया ट्रेंड सेट करने वाला है। इससे आयुष्मान खुराना पहले ऐसे बॉलीवुड गायक बन गए हैं, जिनका म्यूजिक वीडियो पूरी तरह से एआई तकनीक से बनाया गया है। इस ईपी में कुल तीन गाने द हार्टब्रेक छोरा, हो गया प्यार रे, और ड्राइव टू मुरथल है।
 
आयुष्मान खुराना ने कहा, यह बहुत अच्छा अहसास है कि आखिरकार मैं अपने इस नए प्रोजेक्ट को आप सभी के सामने ला पा रहा हूं। मैं हमेशा से हरियाणवी म्यूजिक का फैन रहा हूं और इस बार कुछ नया करने की कोशिश की है। मैं चाहता था कि इस शैली में कुछ अलग लाया जाए, कुछ ऐसा जो पहले नहीं सुना गया हो। 
 
उन्होंने कहा, इस ईपी में ब्रेकअप के दर्द को मस्ती भरे अंदाज में दिखाया गया है, जिससे यह हर किसी को पसंद आएगा। मैंने इसे 'अर्बन हरियाणवी' स्टाइल नाम दिया है, जिससे वे लोग भी कनेक्ट कर पाएंगे, जो पहले कभी हरियाणवी म्यूजिक नहीं सुने हैं। साथ ही, एआई म्यूजिक वीडियो के जरिए टेक्नोलॉजी और म्यूजिक को मिलाने का मेरा सपना भी पूरा हो गया।
 
कुंवर जुनेजा और कृष्ण भारद्वाज द्वारा लिखित, तथा जया रोहिल्ला और गौरव दासगुप्ता द्वारा कंपोज किया गया यह गाना, हरियाणवी कंसल्टेंट- वैभव देवान की विशेषज्ञता के साथ तैयार किया गया है। 'द हार्टब्रेक छोरा' अब सभी म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीम के लिए उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें
रवीना टंडन ने पेरिस फैशन वीक में बिखेरा जलवा, सोशल मीडिया पर शेयर की ग्लैमरस तस्वीरें