• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. chhaava box office collection film earned rs 500 crore club in india
Last Modified: रविवार, 9 मार्च 2025 (13:32 IST)

छावा ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, 500 करोड़ का आंकड़ा किया पार

छावा ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, 500 करोड़ का आंकड़ा किया पार - chhaava box office collection film earned rs 500 crore club in india
मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनीं फिल्म 'छावा' में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की अहम भूमिका है। इस फिल्म में विक्की कौशल, महान मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में हैं, वहीं रश्मिका मंदाना संभाजी महाराज की पत्नी येसूबाई की भूमिका में हैं।वहीं अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का किरदार निभाया है।
 
फिल्म 'छावा' में संभाजी के जीवन की कहानी दिखाई गई है कि किस तरह से उन्होंने अपनी बहादुरी दिखाते हुए मुगलों से लोहा लिया था। लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनीं फिल्म छावा के निर्माता दिनेश विजान हैं। यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हुई है। 
 
फिल्म 'छावा' को बॉक्स ऑफिस पर तीन सप्ताह से ज्यादा का समय हो चुका है। इसके बाद भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म 'छावा' लोगों के दिलों को छू गई है। सिनेमाघरों में इसे देखने के लिए दर्शक अब भी पहुंच रहे हैं। चौथे हफ्ते में भी 'छावा' का तूफान थमता नजर नहीं आ रहा है। फिल्म 'छावा' ने रिलीज के 23वें दिन 500 करोड़ रुपए का जादुई आंकड़ा पार किया है। 
 
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत शानदार ओपनिंग से की थी। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म छावा ने भारतीय बाजार में पहले सप्ताह में 219.25 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की थी। दूसरे सप्ताह में भी भारतीय बाजार में 180.25 करोड़ रुपए की धमाकेदार कमाई की। 
 
फिल्म छावा ने तीसरे सप्ताह 84.05 करोड़ की कमाई की। फिल्म ने 22वें दिन 8.75 करोड़ और 23वें दिन 16.5 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह छावा ने 23 दिनों में भारतीय बाजार में 508.8 करोड़ रुपए का धमाकेदार कलेक्शन कर लिया है।