गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ranbir Kapoor, Shamshera, Aditya Chopra, Yash Raj Films
Written By

रणबीर कपूर बनेंगे 'शमशेरा', देसी, एक्शन मसाला एंटरटेनर

रणबीर कपूर बनेंगे 'शमशेरा', देसी, एक्शन मसाला एंटरटेनर - Ranbir Kapoor, Shamshera, Aditya Chopra, Yash Raj Films
यश रा‍ज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा ने रणबीर कपूर को लेकर 'शमशेरा' नामक फिल्म बनाने की घोषणा है। यह एकदम देसी स्टाइल की एक्शन फिल्म होगी। फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया है जिन्होंने यश राज फिल्म्स से तीन फिल्म बनाने का अनुबंध किया है। 
 
शमशेरा की शूटिंग 2018 के आखिरी में शुरू होगी और 2019 के मध्य तक पूरी हो जाएगी। फिल्म की रिलीज डेट और अन्य कलाकारों की घोषणा आने वाले दिनों में होगी। 
 
रणबीर कपूर इन दिनों ऐसी फिल्म की तलाश में थे जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो। सभी दर्शक वर्ग को पसंद आए और 'शमशेरा' इसी किस्म की फिल्म है। 
 
फिल्म की टैगलाइन है- करम से डकैत, धरम से आज़ाद। इसी से जाहिर होता है कि यह डाकू आधारित फिल्म होगी। 
 
 
यश राज फिल्म्स के साथ रणबीर इसके पहले 'रॉकेट सिंह सेल्स मैन ऑफ द ईयर' और 'बचना ऐ हसीनों' जैसी फिल्में कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें
रणबीर कपूर की 'शमशेरा' के बारे में 5 रोचक बातें