मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. alia bhatt promotion dress
Written By

क्युट आलिया का पिंक अवतार, फिर से हो जाएगा प्यार

राज़ी
जहां देखो वहां प्रियंका चोपड़ा की बात चल रही है। हाल ही में उन्होंने अपने शो 'क्वांटिको 3' के प्रमोशन के वक़्त एक ड्रेस पहनी जिसके कट्स की वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा था। अब बारी है बॉलीवुड की क्युट एक्ट्रेस आलिया भट्ट की। जी नहीं, उन्हें ट्रोल नहीं किया जा रहा लेकिन उनकी ड्रेसेस पर भी सभी की नज़र बराबर लगी हुई है। 
 
आलिया भट्ट अपनी आने वाली फिल्म 'राज़ी' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म से सिर्फ टीम को नहीं, दर्शकों को भी बहुत उम्मीदें हैं। इसमें आलिया एक भारतीय जासूस की भूमिका निभा रही हैं। इस मेहनत भरे अवतार में तो आलिया फिल्म में देखने को मिलेंगी ही, अभी उनका हमेशा की तरह वाला प्यारा लुक देखिए। 
 
आलिया ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पिक्चर पोस्ट किया है जिसमें वे पिंक कलर की खुबसूरत ड्रेस में बहुत ही प्यारी लग रही हैं। इसमें उन्होंने पिंक ड्रेस के साथ पिंक सैंडल्स भी पहन रखी हैं। साथ ही पिक्चर का बैकग्राउंड भी थोड़ा पिंकिश है। आलिया बिना मेकअप और खुले बालों में बहुत ही प्यारी लग रही हैं। इस पर उन्होंने कैप्शन लिखा है 'वन पिंक डे'। 
 
 
आलिया का यह अवतार उनकी फिल्म के प्रमोशन के वक़्त का है। वे फिलहाल रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' भी कर रही हैं। इसके अलावा वे 'स्टुडेंट ऑफ द ईयर 2' में भी कैमियो के तौर पर नज़र आ सकती हैं। आलिया की फिल्म 'राज़ी' 11 मई 2018 को रिलीज हो रही है। इसे मेघना गुलजार ने निर्देशित किया है। 
ये भी पढ़ें
इस जगह बुरी तरह मात खा गए करण जौहर