शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ranbir Kapoor, Ranveer Singh, Karan Johar, Alia Bhatt, Kareena Kapoor Khan
Written By

रणबीर कपूर इस हीरो से डरे, नाम सुनते ही छोड़ दी फिल्म

रणबीर कपूर इस हीरो से डरे, नाम सुनते ही छोड़ दी फिल्म - Ranbir Kapoor, Ranveer Singh, Karan Johar, Alia Bhatt, Kareena Kapoor Khan
संजू फिल्म की धमाकेदार कामयाबी ने रणबीर कपूर के मन में फिर आत्मविश्वास पैदा कर दिया है। आगे वे कोई ऐसा कदम नहीं उठाना चाहते हैं जिसकी वजह से उनकी कामयाबी की राह में रूकावट पैदा हो। 
 
हाल ही में रणबीर कपूर को उनके पसंदीदा निर्देशक ने एक फिल्म का ऑफर दिया। स्क्रिप्ट रणबीर को पसंद आई। जैसे ही रणबीर कपूर को पता चला कि यह हीरो भी उस फिल्म का हिस्सा है, फौरन उन्होंने फिल्म करने से इनकार कर दिया। बेचारा निर्देशक दंग रह गया कि रणबीर को क्या हो गया? इस हीरो के नाम पर वे क्यों भय खाने लगे जबकि उनकी हालिया फिल्म 'संजू' ने कामयाबी के नए कीर्तिमान बनाए हैं। यह था हीरो... 

करण जौहर अगली फिल्म निर्देशित करने वाले हैं। इस फिल्म में दो हीरोइनें आलिया भट्ट और करीना कपूर खान नजर आएंगी। दोनों बहनों के रोल में हैं। फिल्म के लिए रणवीर सिंह को भी चुना गया है जो करीना के अपोजिट नजर आएंगे। 
 
आलिया के अपोजिट रणबीर को करण लेना चाहते हैं, लेकिन जैसे ही रणबीर को पता चला कि दूसरे हीरो रणवीर सिंह हैं उन्होंने फिल्म करने से इनकार कर दिया। करण ने सपने में भी नहीं सोचा था कि उनकी फिल्म रणबीर ठुकरा देंगे। 
 
जब रणबीर बुरे दौर से गुजर रहे थे तब करण ने उन्हें 'ऐ दिल है मुश्किल' में लिया था और इस फिल्म की कामयाबी ने रणबीर को थोड़ी राहत दी थी। इसलिए छोड़ी फिल्म...  

फिल्म छोड़ने की दो वजह सामने आ रही हैं: 
 
पहली वजह: रणबीर जानते हैं कि रणवीर सिंह भी तेजी से उभरे हैं और बाजीराव मस्तानी तथा पद्मावत जैसी फिल्मों के बाद उनका कद भी बढ़ गया है। साथ ही इन फिल्मों में उन्होंने एक्टिंग भी कमाल की है। दोनों साथ काम करेंगे तो तुलना होगी और इस तुलना में रणवीर के मुकाबले रणबीर पिछड़ना नहीं चाहते। 
 
दूसरी वजह: अब रणबीर दो हीरो वाली फिल्में नहीं करना चाहते हैं। 'संजू' के बाद वे वहीं फिल्म करना पसंद करेंगे जिनमें वे सोलो हीरो हैं। इसलिए उन्होंने फिल्म करने से इंकार कर दिया। 
ये भी पढ़ें
'यमला पगला दीवाना फिर से' में सलमान के बाद यह एक्टर भी आएगा नजर