सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shatrughn sinha in yamla pagla deewana phir se
Written By

'यमला पगला दीवाना फिर से' में सलमान के बाद यह एक्टर भी आएगा नजर

'यमला पगला दीवाना फिर से' में सलमान के बाद यह एक्टर भी आएगा नजर - shatrughn sinha in yamla pagla deewana phir se
सुपरस्टार्स की रेस में हमेशा नए कलाकार ही आगे रहते हैं लेकिन पुराने कलाकारों की बात ही अलग होती है। बॉलीवुड में पुरानी फिल्मों और एक्टर्स को जो प्यार मिला है, उसे कोई भुला नहीं सकता। इसी लिस्ट में नाम आता है धर्मेन्द्र और शत्रुघ्न सिन्हा का।
 
दोनों की जोड़ी ने अपने जमाने में लोगों को अपना दीवाना बनाया है। अब खबर है कि दोनों एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचाते नजर आएंगे। शत्रुघ्न सिन्हा तो राजनीति में लग गए लेकिन धर्मेन्द्र ने अब तक बॉलीवुड को छोड़ा नहीं है। हालांकि उनकी वाइफ और बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमामालिनी भी राजनीति में ही हैं। अब राजनीति और बॉलीवुड दोनों मिलने वाले हैं।
 
धर्मेन्द्र की आने वाली फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' की तैयारी जोरों पर है। इसमें धर्मेन्द्र के साथ सनी देओल और बॉबी देओल भी हैं, साथ ही सलमान खान भी इनके साथ फिल्म में कैमियो के तौर पर नजर आएंगे। खबर है कि अब धर्मेन्द्र अपने खास दोस्त शत्रुघ्न के साथ भी नजर आएंगे। पिछले हफ्ते ही दोनों एक्टर्स ने साथ में फिल्म की शूटिंग की है जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
 
इसमें शत्रुघ्न जज की भूमिका में दिखेंगे और धर्मेन्द्र वकील बनेंगे। इसमें यह कोर्ट रूम काफी मजेदार होने वाला है, साथ ही फैंस को शत्रुघ्न का 'खामोश' भी सुनने को मिल सकता है। फिल्म को नवनीत सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
जॉन अब्राहम के साथ एक्टिंग नहीं, यह काम करना चाहते हैं मनोज वाजपेयी