• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ranbir Kapoor, Katrina Kaif, Deepika Padukone, Anurag Basu, Jagga Jasoos, Tamasha
Written By

दीपिका-रणबीर की केमिस्ट्री देख कैटरीना ने यह कैसी जिद कर डाली?

रणबीर कपूर
अनुराग बसु पहले से ही परेशान हैं। उनकी फिल्म 'जग्गा जासूस' पूरा होने का नाम ही नहीं ले रही है। रणबीर डेट्स नहीं दे रहे हैं। रीशूट अलग से करना पड़ रही है और अब कैटरीना कैफ ने ऐसा फरमान जारी कर दिया है कि बेचारे अनुराग को समझ में नहीं आ रहा है कि वे कैट की ये जिद कैसे पूरी करेंगे?

 
'तमाशा' का ट्रेलर जिसने भी देखा है वो कह रहा है कि रणबीर-दीपिका की जोड़ी गजब लग रही है। क्या केमिस्ट्री है दोनों के बीच, लगता है मानो वे एक-दूजे के लिए बने हो। इस तरह की ‍बातें कैटरीना कैफ के कानों तक भी पहुंच गई है और कुछ लोगों ने उनके कान फूंक दिए हैं कि यदि 'जग्गा जासूस' में रणबीर-कैटरीना की जोड़ी हॉट नहीं लगी तो आलोचकों को उनकी आलोचना करने का एक मौका हाथ लग जाएगा। 

 
सूत्रों के मुताबिक कैटरीना ने अनुराग को आदेश जारी कर दिया है कि 'जग्गा जासूस' में रोमांस को थोड़ा बढ़ाया जाए ताकि उनकी और रणबीर की जोड़ी न केवल हॉट बल्कि दीपिका-रणबीर की जोड़ी से अच्छी लगे। अब कहानी में फेरबदल कर अनुराग कैसे ये काम करते हैं। करते भी हैं या नहीं? जानना दिलचस्प होगा।