1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Zarine Khan, Daisy Shah, Hate Story 3, Sunny Leone, Mastizaade
Written By

Hate Story : ज़रीन-डेज़ी की बोल्डनेस देख सनी लियोन की उड़ी नींद!

ज़रीन खान
सलमान खान द्वारा पेश की गई ज़रीन खान और डेज़ी शाह अपनी पहली फिल्म की असफलता से घबरा कर बोल्डनेस की किस हद तक पहुंच गई हैं ये बात 'हेट स्टोरी 3' के ट्रेलर से स्पष्ट है। 'हेट स्टोरी 3' में दोनों ने किसिंग और बोल्ड सीन की ऐसी झड़ी लगा दी है कि दर्शकों को ट्रेलर से प्यार हो गया है। दर्शकों द्वारा ट्रेलर को देखी गई संख्या इस बात का सबूत है। 
हेट स्टोरी 3 के ट्रेलर को दर्शकों का जो प्यार मिला है उससे 'मस्तीज़ादे' के निर्माता और सनी लियोन की नींद उड़ सकती है। वो ऐसे कि 'हेट स्टोरी 3' और 'मस्तीज़ादे' एक ही दिन यानी कि चार दिसम्बर को प्रदर्शित हो रही है। मस्तीज़ादे का प्रचार तो बहुत पहले ही शुरू हो गया था, लेकिन सेंसर में फिल्म के अटकने से प्रचार को रोकना पड़ा। 
सनी लियोन के सेक्सी दृश्यों पर सेंसर की कैंची चल गई और फिल्म पास हुई। इसी बीच हेट स्टोरी 3 का ट्रेलर जारी हो कर लोकप्रिय हो गया और 'मस्तीज़ादे' पर बढ़त बना ली। मस्तीज़ादे को नए सिरे से प्रचार करना होगा और रणनीति ऐसी बनानी होगी ताकि दर्शक हेट स्टोरी 3 को भूल सनी और मस्तीज़ादे को याद रखें।