मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ranbir kapoor denied to work with alia bhatt in sanjay leela bhansali film gangubai
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 सितम्बर 2019 (13:00 IST)

आलिया भट्ट के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई' में काम करने से रणबीर कपूर का इनकार!

आलिया भट्ट के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई' में काम करने से रणबीर कपूर का इनकार! | ranbir kapoor denied to work with alia bhatt in sanjay leela bhansali film gangubai
फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाअल्लाह' हाल ही में बंद हुई है। इस फिल्म में आलिया भट्ट और सलमान खान लीड रोल में नजर आने वाले थे। हालांकि सलमान खान के इस फिल्म से अलग होने के बाद आलिया भट्ट अभी भी संजय लीला भंसाली के साथ काम करेंगी।


भंसाली आलिया भट्ट को लेकर दूसरी फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसका नाम 'गंगूबाई' है। इस फिल्म में आलिया भट्ट अहम भूमिका में नजर आएंगी। यह एक बायोपिक है, जो गंगूबाई कोठेवाली पर आधारित है। मुंबई के इतिहास में गंगूबाई को कमाठीपुरा की मैडम के नाम से जाना जाता है।
 
बहुत ही कम उम्र में गंगूबाई को प्रॉस्टिट्यूशन में धकेला गया था, जिसके बाद वो बड़े लेवल पर महिलाओं से वेश्यावृति कराने वाली दलाल बन गईं थी। गंगूबाई के ग्राहको में उस समय में बड़े-बड़े क्रिमिनल और डॉन भी शामिल थे।
 
खबरों की माने तो इस फिल्म में मेल लीड रोल के लिए संजय लीला भंसाली रणबीर कपूर को लेने के बारे में सोच रहे थे। अब ऐसी खबर आ रही है कि आलिया भट्ट के साथ इस फिल्म में रणबीर कपूर नजर नहीं आएंगे। उन्होंने संजय लीला भंसाली को इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया है।

कहा जा रहा है कि रणबीर कपूर पहले भी संजय लीला भंसाली के साथ काम करने से मना कर चुके हैं, ऐसे में भंसाली के साथ काम कर पाना उनके लिए संभव नहीं है। 
 
रणबीर-आलिया ने पहले भी साथ में ऑफर की गई कई फिल्में ठुकरा दी हैं क्योंकि पहले यह कपल अपनी आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का ऑडियंस रिस्पॉन्स देखना चाहता है जो अगले साल रिलीज होगी।