गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan reveals unknown fact about bigg boss 13 finale in four week
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 सितम्बर 2019 (12:12 IST)

सलमान खान ने खोला राज, बिग बॉस 13 में क्यों 4 हफ्तों में होगा फिनाले?

सलमान खान ने खोला राज, बिग बॉस 13 में क्यों 4 हफ्तों में होगा फिनाले? - salman khan reveals unknown fact about bigg boss 13 finale in four week
टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 13वें सीजन का धमाकेदार आगाज 29 सितंबर को रात 9 बजे से होने वाला है। बिग बॉस लवर्स को ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है। 29 सितंबर को फैंस को शो में शामिल होने वाले प्रतियोगियों से रू-ब-रू होने का मौका मिलेगा।  बिग बॉस 13 में दर्शकों को कई सारे टेढ़े ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे।


इस शो को एक बार फिर सलमान खान होस्ट करते नजर आने वाले हैं। मेकर्स ने बिग बॉस 13 को पहले से और भी ज्यादा मनोरजंक बनाने के लिए शो के फॉर्मेट में कई बदलाव किए है। हाल ही में सलमान खान ने बिग बॉस के सितारों वाली एक्सप्रेस लॉन्च की। इस दौरान सलमान ने बिग बॉस 13 के कई रहस्यों से पर्दा हटाया।
 
बिग बॉस 13 में सबसे बड़ा ट्विस्ट 4 हफ्तों में आने वाले फिनाले है। जब पहली बार बिग बॉस के प्रोमो में 4 हफ्ते में फिनाले की बात सामने आई तो कई लोगों को कंफ्यूजन हुआ कि सीजन 13 सिर्फ 4 हफ्तों में ही खत्म हो जाएगा। लेकिन अब इस सस्पेंस को खुद सलमान ने पर्दा हटाया है।
 
Photo : Instagram
बिग बॉस के लॉन्च इवेंट में सलमान ने बताया कि दरअसल मेकर्स ने 4 हफ्ते में फिनाले का ट्विस्ट जानबूझकर डाला है। सलमान खान ने कहा, ''शो हमेशा की तरह 15 हफ्ते, 3 महीने चलेगा। बिग बॉस में ये ट्विस्ट इसलिए डाला गया क्योंकि अक्सर देखा गया है कि शो शुरुआती 2 हफ्तों में पिकअप करने में काफी टाइम ले लेता है।

अगर कंटेस्टेंट्स मजेदार नहीं हैं तो शो थोड़ा बोरिंग भी हो जाता है। सब धीरे-धीरे रफ्तार से चलते हैं। इसलिए मेकर्स ने ये ट्विस्ट डाला है। 4 हफ्ते में एक फिनाले आएगा। इसका मतलब ये है कि सब पहले दिन से गेम खेलेंगे। शुरुआत से ही वो फॉर्म में रहेंगे।
 
बिग बॉस सीजन 13 में सात कंटेस्टेंट्स का नाम कंफर्म माना जा रहा है। इनमें देवोलीना भट्टाचार्जी, सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, माहिरा शर्मा, आरती सिंह, मुग्धा गोडसे, कोइना मित्रा के नाम शामिल हैं। पिछले दिनों ही बिग बॉस 13 हाउस की इनसाइड तस्वीरें कलर्स चैनल ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इस बार घर को यंग, वाइब्रेंट और कलरफुल लुक दिया गया है।