मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. internet sensation ranu mondal biopic film to go on floors actress sudipta chakraborty play lead role
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 सितम्बर 2019 (18:21 IST)

इंटरनेट सेंसेशन रानू मंडल पर बनेगी बायोपिक, यह एक्ट्रेस निभा सकती हैं लीड रोल

इंटरनेट सेंसेशन रानू मंडल पर बनेगी बायोपिक, यह एक्ट्रेस निभा सकती हैं लीड रोल - internet sensation ranu mondal biopic film to go on floors actress sudipta chakraborty play lead role
लता मंगेशकर का गाना 'एक प्यार का नगमा' गाकर फेमस हुईं रानू मंडल सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। रानू का नाम हर जगह छाया हुआ है। हर कोई उनकी सुरीली आवाज और गायकी का कायल हो चुका है। रानू मंडल का हिमेश रेशमिया के साथ 'तेरी मेरी हीर' गाना रिलीज हो चुका है। अब खबर आ रही है कि रानू मंडल पर बायोपिक बनने जा रही है।


रानू की जिंदगी से इंस्पायर फिल्ममेकर ऋषिकेश मंडल उनके जीवन पर बायोपिक फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। रानू मंडल पर बनने जा रही बायोपिक में नेशनल अवार्ड विनर एक्ट्रेस सुदिप्ता चक्रवर्ती उनका किरदार निभाती नजर आएंगी। 
 
सुदिप्ता ने एक इंटरव्यू में बताया उन्हें फिल्म ऑफर हुई है। हालांकि मुझे अभी तक फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं मिली है। मैंने यह फैसला किया है कि मैं स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद ही यह किरदार निभाऊंगी।
 
पत्रकार से डायरेक्टर बने ऋषिकेश मंडल, रानू मंडल की जिंदगी पर बेस्ड बायोपिक फिल्म बनाने जा रहे हैं। फिल्म का नाम, 'प्लेटफॉर्म सिंगर रानू मंडल' रखा गया है। फिल्म में रानू की रेलवे स्टेशन से बॉलीवुड में कदम रखने तक की जर्नी को दिखाया जाएगा।
 
फिल्म डायरेक्टर ऋषिकेश मंडल ने कहा, 'सुदीप्ता चक्रवर्ती को फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है। लेकिन उन्हें अभी जवाब नहीं दिया है। मुझे लगता है कि अगर इस कैरेक्टर को बेहतर तरीके से कोई दर्शा सकता है तो वो सुदीप्ता दी हैं। वह एक शानदार एक्ट्रेस हैं।
ये भी पढ़ें
करण के बारे में ये बातें सुन सनी देओल को पहुंची ठेस