मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. himansh kohli breaks silence opens up on breakup with neha kakkar
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 सितम्बर 2019 (16:29 IST)

नेहा कक्कड़ संग अपने ब्रेकअप पर हिमांश कोहली बोले- जो होना था हो गया

नेहा कक्कड़ संग अपने ब्रेकअप पर हिमांश कोहली बोले- जो होना था हो गया | himansh kohli breaks silence opens up on breakup with neha kakkar
बॉलीवुड इंडस्ट्री में जब भी ब्रेकअप होते है तो वे किसी से छिपते नहीं है। बीते दिनों ही नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली का ब्रेकअप हुआ तो मीडिया में काफी चर्चाएं हुई थीं। ब्रेकअप के बाद नेहा कक्कड़ डिप्रेशन में चली गई थीं और कई टीवी शो पर रोती हुई भी नजर आईं।


नेहा ने हमेशा अपने ब्रेकअप के बारे में बात की मगर हिमांश कोहली इस बारे में चुप रहे। लेकिन अब हिमांश ने पहली बार नेहा कक्कड़ से ब्रेकअप के बारे में बात की है। 
 
हिमांश ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, ब्रेकअप हुए 1 साल हो चुका है और पीछे देखूं तो मुझे इस बारे में बात करने की जरुरत महसूस नहीं हुई।


हिमांश ने कहा, जो होना था हो गया। मैं इसे अब बदल नहीं सकता हूं। मैं अभी भी नेहा की रिस्पेक्ट करता हूं। बुरे समय में हमने एक-दूसरे की इज्जत करना बंद नहीं किया। नेहा एक बहुत अच्छी आर्टिस्ट और इंसान हैं। मैं आशा करता हूं उन्हें जीवन में वह सब मिले जो वह चाहती हैं।

हिमांश से जब नेहा के साथ दोबारा काम करने के बारे में पूछ गया तो उन्होंने कहा, 'क्यों नहीं अच्छे काम को कौन मना करता है। अगर कोई अच्छा ऑफर आता है तो मैं जरूर उनके साथ करना चाहूंगा। हमारा गाना हमसफर (2018) बहुत बड़ा हिट हुआ था। लोगों को अभी ये गाना बहुत पसंद है।'
 
हिमांश कोहली टीवी सीरियल हमसे है लाइफ से लाइम लाइट में आए थे। उसके बाद उन्होंने फिल्म यारियां से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस समय हिमांश की आने वाली फिल्म और वेब सीरीज को लेकर बात चल रही हैं। वह जल्द ही इसके बारे में अनाउंस करेंगे। 
 
ये भी पढ़ें
ब्लैक ऑउटफिट में मौनी रॉय का मस्त-मस्त अंदाज, तस्वीरें वायरल